नागदा। परीक्षा देने देरी से पहुंची छात्रा को परीक्षा से वंचित रखने के मामले में शिकायत की तैयारी की जा रही है। सोमवार को शासकीय कला विज्ञान व वाणिज्य कॉलेज पहुंचे सांसद प्रतिनिधि पुष्पेंद्र सोलंकी ने कॉलेज प्रबंधन से इस मामले में चर्चा की। सोलंकी द्वारा घटनाक्रम से जुड़े फुटेज कॉलेज से मांगने पर प्रबंधन फुटेज मुहैया कराने में नाकाम रहा। बताया गया कि कैमरों के तार चूहों ने काट दिए गए हैं। सोलंकी ने कहा कि यह कैमरे किसी भी हाल में बंद नहीं किए जा सकतें। परीक्षा में तो इनकी सख्त जरुरत रहती है। बावजूद कॉलेज प्रबंधन ने कैमरों को दुरुस्त नहीं कराया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved