नयी दिल्ली । देश में कोविड-19 (Covid) का प्रकोप धीरे धीरे उतार पर है। पिछले 24 घंटे के दौरान स्वस्थ होने की दर 98.17 प्रतिशत रही है जबकि संक्रमण दर 0.51 दर्ज की गयी है। इस बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Union Ministry of Health and Family Welfare) ने रविवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 77 लाख 40 हजार 676 कोविड टीके लगाये गये हैं। आज सुबह सात बजे तक कुल कोविड टीकाकरण 102 करोड़ 10 लाख 43 हजार 258 हो गया।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की मानें तो इस दौरान 16479 रोगी कोविड से मुक्त हुए हैं। इसके साथ ही कोविड संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या तीन करोड 35 लाख 48 हजार 605 हो गयी है। स्वस्थ होने की दर 98.17 प्रतिशत है। इस अवधि में संक्रमण के 15906 नए मामले सामने आए है। फिलहाल देश में एक लाख 72 हजार 594 कोविड रोगियों का इलाज चल रहा है। यह पिछले 235 दिन में न्यूनतम है। संक्रमण दर 0.51 प्रतिशत हैं।
आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कुल 13 लाख 40 हजार 158 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में अभी तक कुल 59 करोड 97 लाख 71 हजार 320 परीक्षण किए हैं। इस बीच केंद्र सरकार ने राज्यों को सलाह देते हुए कहा है कि त्योहारी मौसम को देखते हुए कोविड मानकों में कोई ढील नहीं दी जानी चाहिए। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष नजर रखी जानी चाहिए और कोविड परीक्षण नियमित रूप से जारी रहने चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved