img-fluid

जेल की दीवार फांदकर भागा बलात्कारी

June 03, 2024

  • भगाने में एक कैदी ने किया था सहयोग, प्रहरी को किया सस्पेंड

इन्दौर। बलात्कार के मामले में एक साल से महू उपजेल में बंद एक कैदी कल जेल की दीवार फांदकर फरार हो गया। सुबह हुई घटना का पता दोपहर बाद जेल अधिकारियों को लगा। घटना के बाद जेल के एक प्रहरी को सस्पेंड कर दिया गया है।
महू जेल के जेलर मनोज चौरसिया ने बताया कि कल सुबह 10 बजे के करीब जब जेल में पानी का टैंकर आने पर कैदी पानी भर रहे थे, उस दौरान भोजशाला के पास बने गोदाम के पास वाली 14 फीट दीवार फांदकर बलात्कार के मामले में बंद कैदी भेरू पिता गिरधारी आदिवासी भाग निकला।


आरोपी एक साल से यहां बंद था। उसने अपनी शर्ट की दोनों बांहें फाड़ ली थीं और खाना बनाने के काम आने वाले लोहे के पलटे से लकड़ी बांधकर दीवार कूदने का प्रयास किया। इसके चलते वह ऊंचाई से गिर गया और पैर में चोट भी आई। भागने के दौरान उसके एक सहयोगी जगदीश कंजर, जो इंदौर का रहने वाला है तथा बलात्कार के केस में बंद है, ने उसे मदद की। बताया जा रहा है कि दोपहर में जेल बंद हो गई थी। उस वक्त प्रहरी लखन निगवाल ने कैदियों की गिनती नहीं की थी, जिससे पता भी नहीं चल पाया। दोपहर बाद जब शाम का खाना बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई, तब एक कैदी ने गोदाम के पास कुछ लकड़ी देखी तो शंका हुई। उसने जेलर को बताया। अलॉर्म होने पर तलाशी ली गई, जिसमें एक कैदी कम मिला।

Share:

MP: 'साथ रहना है तो CCTV के सामने सबकुछ करना होगा...' पत्नी ने आरोप लगाकर पति के उड़ाए होश

Mon Jun 3 , 2024
शिवपुरी: शिवपुरी (Shivpuri) जिले से चौंकाने वाली खबर है. यहां पति-पत्नी (husband wife) ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप (Serious allegations) लगाए हैं. महिला ने कहा है कि पति सीसीटीवी कैमरों (cctv cameras) के सामने उसके साथ संबंध (relationship) बनाया चाहता है. उसने अपना एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया है. इस वीडियो में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved