• img-fluid

    तीन दिन से चल रहा बारिश का दौर रहेगा जारी, दो-तिहाई मध्य प्रदेश हुआ तरबतर

  • July 08, 2023

    भोपाल। मध्य प्रदेश (MP) के 24 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश को दो-तिहाई हिस्से में पिछले दो दिनों से तेज बारिश हो रही है। इसका कारण अरब सागर पर बना सिस्टम प्रदेश में एक्टिव होना है। वहीं, अगर भोपाल की बात करें तो मौसम की बारिश का एक-चौथाई कोटा अब तक पूरा हो चुका है। यहां करीब 11 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि भोपाल में इस मौसम की बारिश का कोटा 40 इंच के करीब है। प्रदेश की बात करें तो पिछले कुछ दिनों में निवाड़ी, भिंड, नीमच, नरसिंहपुर जिले (Niwari, Bhind, Neemuch, Narsinghpur Districts) में सबसे ज्यादा बारिश हुई है।


    इन जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी

    नर्मदापुरम, धार, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, नीमच, गुना, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, अशोकनगर, श्योपुरकलां, अनूपपुर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, सिवनी, दमोह और सागर शामिल हैं।

    यहां हो सकती है हल्की बारिश

    हरदा, बुरहानपुर, भोपाल, सीहोर, बैतूल, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, रतलाम, उज्जैन, अलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर,  देवास, शाजापुर, शिवपुरी, दतिया, आगर-मालवा, मंदसौर, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, सीधी, रीवा, सतना और निवाड़ी में हल्की बारिश होने की संभावना है।

     

    Share:

    इंदौर जिले के नए डिप्टी कलेक्टर बने राकेश परमार

    Sat Jul 8 , 2023
    इंदौर। इंदौर (Indore) जिले को एक और प्रशासनीक अधिकारी (Administrative Officer)  मिल गया है। राज्य शासन (State Government) के सामान्य प्रशासन विभाग के उपसचिव कार्मिक जितेंद्र सिंह चौहान द्वारा जारी आदेश के अनुसार छतरपुर (Chhatarpur) के राप्रसे डिप्टी कलेक्टर राकेश परमार (Rakesh Parmar) को तत्काल प्रभाव से इंदौर जिला डिप्टी कलेक्टर के पद पर स्थानांतरित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved