खेड़ाखजूरिया। किसानों की उम्मीदों पर कहर बनकर बरस रहा है पानी। सोमवार को दोपहर बाद अचानक मौसम परिवर्तित हुआ। देखते ही देखते काले बादल छा गए। शाम 4 बजे के लगभग बहुत तेज आंधी के साथ पानी बरसा। हवा और पानी से गेहूं की फसल आड़ी तिरछी हो गई है।
बेमौसम प्राकृतिक कहर से फसलों को काफी नुकसान होने की आशंका है। आंधी और तूफान को लेकर किसान काफी चिंतित दिखाई दे रहे हैं। तेज हवा से खेड़ाखजूरिया में घोंसला-महिदपुर मार्ग पर एक बबूल पेड़ एवं पाडीखेड़ा में बीच रास्ते पर बबूल के पेड़ धराशाई हो गए। कुछ किसान तो गेहूं गिली फसल ही से कटवाते नजर आए। खेड़ाखजूरिया सहित आसपास के गांव में भी सोमवार को तेज आंधी के साथ बारिश होने की जानकारी प्राप्त हुई है। बेमौसम गिर रहे पानी और तेज आंधी से फसल में हो रहे नुकसान से किसान चिंतित और परेशान है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved