img-fluid

Azadi Ka Amrit Mahotsav: देश के बंटवारे का गवाह बना वो रेलवे स्टेशन, जिसने मिल्खा सिंह को बिलखते देखा

August 09, 2022


नई दिल्ली: आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में देशभर आजादी का अमृत महोत्सव पर्व मनाया जा रहा है, आज हम आपके लिए देश की आजादी के समय से जुड़ी ऐसी ही एक कहानी लेकर आए हैं, जो दिल्ली के पुराने रेलवे स्टेशन से जुड़ी हुई है. इसे पहले दिल्ली जंक्शन के नाम से जाना जाता था.

ये अपने पहलू में गुलामी की दासता और बंटवारे सहित कई जख्मों को समेटे हुए है. 1947 से अभी तक देश में कई बदलाव आए हैं, लंबी-चौड़ी सड़कें, नए स्टेशन, फ्लाईओवर, मेट्रो स्टेशन सहित कई चीजें बनकर तैयार हो गई हैं लेकिन पुरानी दिल्ली का ये स्टेशन आज भी कुछ वैसा ही है.

बंटवारे की कई कहानियां
देश के बंटवारे के बाद हर दिन हिन्दू- सिख शरणार्थी पाकिस्तान से भारत इसी स्टेशन पर आते थे और इन सबके साथ आती थी दर्द की एक नई कहानी. किसी ने अपने आंखों के सामने अपने परिवार को उजड़ते देखा तो कोई अपनी जान बचाते हुए यहां आ गया. उस दौर में हर दिन यहां ऐसे लोग देखने को मिल जाते थे. आजादी के 75 साल पूरे हो जाने के बाद आज भी कई ऐसे परिवार हैं, जिन्होंने बंटवारे में अपना सब कुछ खो दिया.


मिल्खा सिंह भी इसी बंटवारे के बाद भारत आए
मिल्खा सिंह के नाम को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं लेकिन एक दौर वो भी था जब वो अनाथ और असहाय अवस्था में अपनी बहन को खोजते हुए 16 साल की उम्र में दिल्ली स्टेशन पर पहुंचे थे. दंगे के दौरान उन्होंने अपनी आंखों के सामने अपने पिता का कत्ल होते देखा, उस दौरान उनके पिता ने उन्हें कहा था कि ‘भाग मिल्खा भाग’. पिता को खोने के बाद मिल्खा सिंह अपनी बहन को खोजते हुए दिल्ली स्टेशन पहुंचे थे और फिर यहीं के हो कर रह गए.

Share:

मशहूर अंपायर रुडी कर्टजन की कार दुर्घटना में मौत

Tue Aug 9 , 2022
नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के पूर्व अंपायर रूडी कोएर्टजन (Former South African umpire Rudy Koertzen) का निधन हो गया है. 73 साल के रूडी कोएर्टजन की मौत की वजह कार क्रैश रही. रूडी कोएर्टजन केप टाउन (Cape Town) से नेल्सन मंडेला बे स्थित अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान जिस कार से वह यात्रा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved