भोपाल । भोपाल (Bhopal) में पूर्व आरटीओ (Former RTO) कांस्टेबल (Constable) सौरभ शर्मा (Saurabh Sharma) के खिलाफ रेड (raid) की सूचना के लीक होने के आरोप के चलते लोकायुक्त के 4 डीएसपी, 6 इंस्पेक्टर के साथ ही 24 आरक्षकों का तबादला कर दिया गया है। यह सभी लंबे समय से एक ही जगह तैनात थे। उल्लेखनीय है कि भोपाल में लोकायुक्त के छापे के पहले ही सौरभ शर्मा के घर से सोने और नकदी से लदी कार रवाना हुई थी, जिससे साफ जाहिर है कि उसे छापे की खबर मिल चुकी थी। इसी आशंका के चलते लोकायुक्त ने महकमे में बरसों से जमे अधिकारियों को हटा दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved