img-fluid

नगर पालिका असिस्टेंट इंजीनियर के घर लोकायुक्त की दबिश, निकला करोड़ों का आसामी

July 17, 2021

– धार-इन्दौर में एक साथ कार्रवाई, इन्दौर में भाई के घर भी कार्रवाई
– 1 घंटे में मिले,   20 रजिस्ट्री,  16 बैंक पासबुक,  15 तोला सोना,  कई बैंक अकाउंट
इन्दौर।  आय से अधिक सम्पत्ति (Property) के मामले में आज तडक़े लोकायुक्त (Lokayukta) ने धार नगर पालिका (Dhar Municipality)के असिस्टेंट इंजीनियर देवेन्द्र कुमार जैन (Assistant Engineer Devendra Kumar Jain) के धार (Dhar) और इन्दौर (Indore) स्थित निवास पर छापा मारकर पहले एक घंटे में ही करोड़ों रुपए की अवैध सम्पत्ति का खुलासा कर दिया।
सुबह 5 बजे लोकायुक्त की 3 टीम ने नगर पालिका स्थित उसके सरकारी आवास और धार के कैलाश नगर स्थित स्वयं के घर तथा इन्दौर में स्कीम नं. 78 स्थित उसके भाई के निवास पर एक साथ छापा मारा। अब तक जैन के निवास से 20 से ज्यादा दुकान, मकानों और जमीन की रजिस्ट्रियां (Registries), 15 से 16 तोला सोना (Gold), कई बैंक अकाउंट व कई लॉकर, 15 से ज्यादा बैंक पास बुक और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं। जैन के खिलाफ पिछले कई दिनों से शिकायत मिल रही थी जिनके आधार पर यह कार्रवाई की गई है। देवेन्द्र जैन धार से पहले राऊ में भी पदस्थ था। यहां भी इसकी कुछ संपत्ति की जानकारी मिली है।

लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) ने धार नगर पालिका ( Municipality Dhar) में पदस्थ असिस्टेंट इंजीनियर डीके जैन के इंदौर और धार स्थित मकानों पर आज तडक़े छापे की कार्रवाई की, जो जारी है। उसके यहां से बीस से अधिक रजिस्ट्रियों के अलावा सोना-चांदी (Gold-Silver) भी मिला है। कुछ ऐसे दस्तावेज भी मिले हैं, जिससे लगता है कि उसने धार में दो कॉलोनियां काट रखी हैं या फिर उनमें पार्टनर है। छापे के लिए चार टीमें धार व इंदौर भेजी गई हैं।
लोकायुक्त पुलिस ने सुबह साढ़े पांच बजे छापे की कार्रवाई शुरू की। डीएसपी आनंद यादव, एसएस यादव, संतोष भदौरिया और डीएसपी बघेल की टीमें जैन के इंदौर और धार के मकानों पर कार्रवाई कर रही हैं। इंदौर में उसके स्कीम नंबर 78 स्थित मकान पर तो धार में नगर निगम परिसर स्थित आवास पर। अब तक की जांच में उसके यहां से बीस के लगभग रजिस्ट्रियां, 40 तोला सोना, एक किलो चांदी मिली है।


बेटे और पत्नी के नाम से धार में दो कॉलोनी, इंदौर और धार में कई प्लॉट
पुलिस (Police)  ने बताया कि जैन के यहां अब तक मिले दस्तावेज से पता चला है कि उसके बेटे राजीव जैन और पत्नी सरोज जैन के नाम से धार में तिरूपति हेरिटेज और कृष्णा नर्सरी नाम से दो कॉलोनी हैं, जबकि इंदौर में स्कीम नंबर 78 के अलावा कैलाशबाग धार में मकान, गुलाबबाग, पुष्प विहार में कुछ प्लॉट, धार-मांडव में कृषि भूमि, जबकि सागर में भी कुछ जमीन होने के प्रमाण मिले हैं। घर से एक कार और तीन टू व्हीलर वाहन मिले हैं। वह मूल रूप से सागर का ही रहने वाला है। यह भी पता चला है कि उसके तीन बच्चे हैं। इनमें दो बाहर नौकरी करते हैं।

राऊ में रहते भी दर्ज हुआ था केस
डीएसपी एसएस यादव ने बताया कि जब जैन राऊ में पदस्थ था, इस दौरान उसने एक कॉलोनाइजर के साथ मिलकर जमीन की हेराफेरी की थी। इस मामले में उसके खिलाफ लोकायुक्त ( Lokayukta)  में ही पहले से पद के दुरुपयोग का केस दर्ज है, जिसकी जांच जारी है।
धार, राऊ और खरगोन में रहा है पदस्थ, 2022 में होना था रिटायर
पुलिस ने बताया कि अगले साल जैन का रिटायरमेंट था, लेकिन उसके पहले ही वह आय से अधिक संपत्ति के मामले में उलझ गया। वह अब तक राऊ, धार और खरगोन में पदस्थ रहा है।

Share:

भारती सिंह बोलीं- गलत तरीके से छूते थे लोग, करियर की शुरुआत में नहीं थी विरोध करने की हिम्मत

Sat Jul 17 , 2021
डेस्क। कॉमेडियन भारती सिंह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में कितने संघर्षों के बाद अपनी जगह बनाई है, इससे हर कोई वाकिफ है। भारती सिंह लोगों को पल भर में गुदगुदाने-हंसाने का दम रखती हैं। लेकिन हाल ही में कॉमेडियन के कुछ खुलासे सुनकर हर कोई हैरान है। दरअसल, भारती सिंह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved