जबलपुर। खितौला रेलवे फाटक में बीते दिवस भयंकर हादसा होते-होते बच गया, यदि ईश्वर की कृपा और टे्रन चालक की सूझबूझ न होती तो दर्जनों लोगों के बस समेत चीथड़े उड़ जाते। दरअसल बीते दिवस गुरुवार की दोपहर खितौला रेलवे फाटक पर टे्रन आने के हो रहे एलाउंस मेंट के बावजूद भी लोग वाहन लेकर रेलवे फाटक पार कर रहे थे कि एक ओर का फाटक बंद हो गया ओर एक यात्रियों से भरी बस रेलवे लाईन के बीच-बीच आकर फंस गई, वहीं टे्रन दड़दड़ाते हुए बस की ओर तेजी से आई, जिसके बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई और यात्री बस से कूदकर फाटक के इस पार आये, वहीं टे्रन के चालक ने अंतिम समय में इमरजेंसी ब्रेक का प्रयोग कर बस रोक दी और बड़ा होने से टल गया। वहीं संबंधित थाना पुलिस का कहना है कि घटना होते होते बच गई, इसलिये किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार खितौला रेलवे फाटक पर लोगों की आवाजाही बनी रहती है, बीते दिवस दोपहर के वक्त उक्त रेलवे लाईन से टे्रन आने के दौरान दोनों ओर से फाटक बंद कर दिये जाते है। फाटक बंद होने से 10 मिनिट पूर्व ही टे्रन आने का एलाउंसमेंट शुरु हो जाता है, लेकिन उसकी परवाह किये बगैर वाहन चालक जल्दबाजी में रेलवे फाटक पार करने आमादा रहते है। यहीं वजह रहीं कि बीते दिवस उक्त घटना घटी, तो गनीमत थी ईश्वर की वरना आज पूरा जिला गमगीन होता। बताया जा रहा है कि बस क्रमांक एमपी 20 पीए-2269 खचाखच सवारी लेकर जा रहीं थी, जैसे ही बस रेलवे फाटक के समीप पहुंची, उसी समय टे्रन आने का अलार्म बजने लगा, इसके बावजूद भी कुछ वाहन चालक फाटक पार करने लगे, जिसकों देखकर बस चालक ने भी बस आगे बढ़ा दी। बस जब फाटक के बीचों बीच रेलवे लाईन में आकर खड़ी हुई तो एक ओर का फाटक बंद हो गया और दड़दड़ाते हुए टे्रन आने लगी, जिसके बाद सभी ने बस से कूदकर फाटक को पार कर अपनी जान बचायी।
लॉस्ट मूवमेंट में रूकी टे्रन
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो उन्होने अपनी आंखों के सामने मौत को आते हुए देखा है, बताया जा रहा है कि बस में सवार कई लोग अभी भी सदमे में है। तेज गति से आ रहीं टे्रन के चालक ने बस को पटरियों के बीच देख कई मर्तबा हॉर्न बजाया, लेकिन बस रेलवे लाईन के बीच आकर फंस गई थी, जिससे सभी की जान आफत में आ गई थी,लॉस्ट मूवमेंट में टे्रन के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर टे्रन को रोक दिया, वरना बस के चीथड़े उड़ जाते और उसके साथ कई यात्रियों की मौत होना भी तय था।
रेलवे फाटक में एक बस फंस गई थी, लोग मानते ही नहीं जबकि पूर्व से एलाउंस मेंट होने लगता है कि टे्रन आ रहीं है। इसके बावजूद भी लोग अपने वाहन फाटक से निकालकर अपनी जान जोखिम में डालते है। किसी प्रकार की कोई घटना घटित न होने के कारण पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
जोगत्सना मसराम, टीआई खितौला
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved