img-fluid

मतदान समय से पूर्व ही मतदान केंद्रों पर लग गई वोट डालने वालों की कतारें

July 08, 2022

महिदपुर रोड। शुक्रवार त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतिम चरण के दौरान अंचल में पंच से लेकर जिला पंचायत तक के मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से प्रारंभ हो गई। मतदान केंद्रों पर नियुक्त पीठासीन अधिकारियों ने चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मत पेटियों को उनके समक्ष सील करते हुए मतदान प्रक्रिया प्रारंभ की। नगर के मतदान केंद्रों सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में मतदान समय से पूर्व ही बड़ी संख्या में महिला-पुरुषों की कतारें मतदान केंद्रो लग गई। मतदान केंद्र प्रभारियों सहित चुनावी कार्य में लगे अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा समय-समय पर कंट्रोल रूम में मतदान का प्रतिशत बताया जाता रहा। मतदान केंद्रों पर सुबह अन्य लोगों के साथ वे लोग भी वोट डालने पहुंचे जिन्हें आसपास के ग्रामीण अंचलों में उम्मीदवार प्रतिनिधि के रूप में मतदान केंद्रों पर बैठना था। नगर के मतदान केंद्रों पर पहली बार वोट डालने वाले युवाओं में काफी उत्साह नजर आया। अपना वोट डालने के बाद मतदान केंद्र से बाहर आते हुए पल्लवी, नेहा, तबस्सुम तथा पहली बार मतदाता में सूची में नाम दर्ज होने वाली बहुओं उषा, शांति, अंशिका, संगीता तथा सलमा ने कहा उन्हें अपना राष्ट्रीय तथा नैतिक कर्तव्य निभाते हुए अच्छा लगा। बड़ी संख्या में बुजुर्ग तथा दिव्यांग भी मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे। ग्राम झुटावद, पेटलावद, कोयल, बपैया, सगवाली, बरूखेड़ी, झरावदा, इसनखेड़ी आदि ग्रामों में भी सुबह से ही ग्रामीणों में मतदान को लेकर उत्साह दिखाई दिया।


बडऩगर में 103 वर्षीय वृद्ध ने किया मतदान
बडऩगर नगर पालिका चुनाव में वार्ड क्र. 13 में 103 वर्षीय सुखराम यादव निवासी प्रजापत गली द्वारा मतदान किया गया। जानकारी पूर्व पार्षद चांद खां द्वारा दी गई।

Share:

सीमांकन के नाम पर 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पटवारी को पकड़ा

Fri Jul 8 , 2022
लोकायुक्त ने जवाहर मार्ग स्थित आवास पर पहुँचकर की कार्रवाई नागदा। लोकायुक्त टीम उज्जैन ने गुरुवार दोपहर दबिश देकर बेरछा हल्का के पटवारी जितेंद्रसिंह राणावत को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धरदबोचा। पटवारी ने बेरछा के एक ग्रामीण से सीमांकन के नाम पर रुपयों की मांग की थी जिसकी शिकायत आवेदक ने करीब 19 दिन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved