img-fluid

थाना परिसर में लगी चोरी की गाडिय़ों की कतार

September 02, 2022

  • माधवनगर पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार किया-नशे का शौक पूरा करने के लिए करते थे वारदात

उज्जैन। माधवनगर थाना पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से 14 बाईकें और अन्य वाहन बरामद किए हैं। जब्त वाहनों से पूरा परिसर भरा गया है। आरोपियों में एक कम उम्र का है और सभी नशे का शौक पूरा करने के लिए 5 मिनिट में वाहन चुरा ले जाते थे। इनके दो साथियों की और तलाश है।



सीएसपी विनोद मीणा ने बताया कि कल माधवनगर थाना पुलिस ने राजीव नगर निवासी अमन पिता विजयसिंह, देवाशीष नगर निवासी अभिषेक पिता हंसराज मालवीय औरव विशाल पिता विजय डोंगरे निवासी अशोक नगर सहित एक अन्य नाबालिग को गिरफ्तार किया जो कि मक्सीरोड का रहने वाला है। आरोपियों से पूछताछ के दौरान पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 14 बाईकों सहित एक्टिवा वाहन जब्त किए हैं। जब्त वाहनों से पूरा थाना परिसर भरा हुआ दिखाई दे रहा था और जानकारी लगने के बाद लोग अपने वाहन तलाशने के लिए थाने पहुँचे। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने उक्त वाहन उज्जैन, आगर, शाजापुर और इंदौर से चोरी किए हैं। आरोपी स्मैक और गाँजे का नशा करते हैं और नशे का शौक पूरा करने के लिए वाहन चुराते हैं। आरोपी 5 मिनिट में वाहन चुराकर भाग निकलते थे। पुलिस ने बताया कि इनके दो और साथियों की तलाश की जा रही है।

Share:

5जी नेटवर्क के लिए उज्जैन को करना होगा इंतजार

Fri Sep 2 , 2022
जियो के अलावा आइडिया, वोडाफोन, एयरटेल भी सर्विस शुरू करने में जुटे, ट्राई के मापदंडों के तहत सफल टेस्टिंग भी की गई उज्जैन। पिछले दिनों देश में 5जी मोबाइल सर्विस शुरू करने की तैयारी की गई। हालांकि अगले साल ही अधिकांश मोबाइल धारकों को इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा। अभी रिलायंस जियो ने देश […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved