img-fluid

Bigg Boss 15: शो में उठा फिर से सलमान खान की शादी का सवाल, दबंग खान बोले- मैं ये तो नहीं कहूंगा कि…

October 03, 2021

डेस्क। टीवी के सबसे विवादित और चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 15 का आगाज 2 अक्तूबर को बेहद शानदार अंदाज में हुआ। इस दौरान सलमान खान ने इस सीजन शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स से लोगों का परिचय करवाया। बिग बॉस 15 के प्रीमियर एपिसोड में अफसाना खान भी नजर आईं जिन्हें पहले शो से बाहर कर दिया गया था। अब अफसाना ने सलमान खान से एक ऐसा सवाल पूछ लिया जो उनके चाहने वालों से लेकर फैंस तक सभी पूछ चुके हैं।

शादी के सवाल पर सलमान ने तोड़ी चुप्पी
अफसाना ने भी सलमान से पूछ लिया कि वो आखिर शादी कब कर रहे हैं। सलमान पहले भी कई बार इसका जवाब घुमा फिरा कर दे चुके हैं और कई बार उन्होंने ये सवाल हंसते हुए टाल भी दिया है। हालांकि अफसाना को जवाब देते हुए सलमान ने कहा, ‘मैं ये नहीं कहूंगा की थोड़ा सा टाइम है बल्कि थोड़ा सा टाइम बीत चुका है’। इस पर अफसाना ने हैरान होते हुए कह दिया कि सलमान आखिर शादी के बिना कैसे रह सकते हैं।

इतना ही नहीं उन्होंने सलमान से पूछा कि क्या वो उन्हें भाई बुला सकती हैं। इस पर सलमान ने कहा कि, ‘जरूर बोलिए, ऐसे लगता है मै पूरे हिंदुस्तान का भाई बन चुका हूं’। गौरतलब है कि सलमान की इन बातों से ऐसा लग रहा है कि वो अब शादी का ख्याल दिल से बिल्कुल निकाल चुके हैं। साथ ही ऐसा भी नहीं लग रहा कि वो किसी से प्यार के चक्कर में पड़ना नहीं चाहते हैं।


सलमान खान का नाम बॉलीवुड की कई हसीनाओं संग जुड़ा था लेकिन किसी से भी उनका रिश्ता शादी के मंडप तक नहीं पहुंच पाया। संगीता बिजलानी से भी सलमान की शादी की चर्चा थी लेकिन वो हो नहीं पाई। इसके बाद सलमान का नाम ऐश्वर्या संग भी जुड़ा था लेकिन एक बेहद ही खराब मोड़ पर उनका रिश्ता खत्म हुआ था। इसके बाद सलमान की जिंदगी में कटरीना जिनसे उनकी शादी की खबरें भी चर्चा में आईं थीं लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया।

शो की बात करें तो अफसाना खान बिग बॉस में जाने वाली 11वीं कंटेस्टेंट बनी। उन्होंने स्टेज पर एक धमाकेदार एंट्री ली। सलमान खान के लिए स्टेज पर उन्होंने गाने भी गाए। हालांकि बिग बॉस में आने की खबर जब सामने आई थी उस दौरान ही उन्हें पैनिक अटैक आया था। इसके बाद मेकर्स ने उन्हें मेडिकल सुविधाएं दी थीं। उस दौरान पैनिक अटैक आने के कारण अफसाना ने शो में एंट्री ना करने का फैसला किया था। हालांकि बाद में जब उनकी तबीयत ठीक हुई तो वो नजर आईं।

बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में जय भानुशाली (Jay Bhanushali), तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash), विशाल कोटियान (Vishal Kotiyan), विधि पांड्या (Vidhi Pandy),  सिंबा नागपाल (Simba Nagpal), उमर रियाज (Umar Riaz), ईशान सहगल (Ieshaan Sehgaal), डॉनल बिष्ट (Donal Bisht), अकासा सिंह (Akasa Singh) और करण कुंद्रा (karan kundra) एंट्री कर चुके हैं।

Share:

कालीबिल्लौद में बना ग्रामीण भारत का पहला ट्रीटमेंट प्लांट

Sun Oct 3 , 2021
इंदौर। संतोष मिश्र स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण (Swachh Bharat Mission Rural) के अंतर्गत गांवों ( Villages) में स्वच्छता पर आधारित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इंदौर जिला वर्ष 2016 में खुले में शौचमुक्त हुआ एवं लगातार इसे बनाए हुए है। वहीं शहर के ग्रामीण क्षेत्र कालीबिल्लौद (Kalibilloud) में ग्रामीण भारत का पहला फिकल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved