जबलपुर। तिलवारा रोड पर निकले एक 10 फीट लंबे अजगर ने बीती रात जाम लगा दिया। रात में हुई इस घटना से दोनों ओर से ट्रेफिक बंद हो गया। वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई और सर्प विशेषज्ञों को बुलाया गया। रेस्क्यू करने के बाद तीन लोगों ने मिलकर अजगर को पकड़ा और बरगी के जंगलों में छोड़ा। बताया जाता है रात करीब 7.45 बजे तिलावारा स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन के पास मुख्य मार्ग में अजगर सडक़ पर आ गया। अजगर वाहनों की रोशनी के कारण डर गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved