भोपाल। देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस)बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत अन्य सैन्य अफसरों के हवाई हादसे में निधन के बाद से पूरा देश गमगीन है। जब सीडीएस रावत की चिता जल रही थी, तब शहडोल जिले के सोहागपुर स्थित रावत के ससुराल में बुलडोजर चल रहा था। रावत के साले यश वर्धन सिंह ने खुद इसके आरोप लगाए हैं। यश वर्धन ने अपने फेसबुक पर लिखा कि ‘ जिस दिन जीजाजी व जिज्जी मधुलिका रावत का अग्नि संस्कार किया जा रहा था, उसी वक्त मौके का फायदा उठाते हुए भारत सरकार के ओदशानुसार शहडोल मप्र स्थित हमारे निज निवास के परिसर में बिना भूमि अधिग्रहण किए अवैध रूप से समाधियों को नष्ट कर व पेड़ों को काटकर नेशनल हाईवे का निर्माण किया जा रहा है।
रावत के अंतिम संस्कार में गया था परिवार
सीडीएस के हवाई दुर्घटना में निधन के बाद से उनकी ससुराल का पूरा परिवार दिल्ली अंतिम संस्कार में गया था। सेना की ओर से जनरल रावत की सास एवं परिवार के अन्य सदस्यों को विशेष विमान से दिल्ली भेजने की व्यवस्था की थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved