• img-fluid

    सीडीएस की चिता जल रही थी, तब सुसराल में चला सरकारी बुलडोजर

  • December 14, 2021

    • जनरल बिपिन रावत के साले यश वर्धन सिंह का आरोप

    भोपाल। देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस)बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत अन्य सैन्य अफसरों के हवाई हादसे में निधन के बाद से पूरा देश गमगीन है। जब सीडीएस रावत की चिता जल रही थी, तब शहडोल जिले के सोहागपुर स्थित रावत के ससुराल में बुलडोजर चल रहा था। रावत के साले यश वर्धन सिंह ने खुद इसके आरोप लगाए हैं। यश वर्धन ने अपने फेसबुक पर लिखा कि ‘ जिस दिन जीजाजी व जिज्जी मधुलिका रावत का अग्नि संस्कार किया जा रहा था, उसी वक्त मौके का फायदा उठाते हुए भारत सरकार के ओदशानुसार शहडोल मप्र स्थित हमारे निज निवास के परिसर में बिना भूमि अधिग्रहण किए अवैध रूप से समाधियों को नष्ट कर व पेड़ों को काटकर नेशनल हाईवे का निर्माण किया जा रहा है।



    साथ ही हमारे किसी हस्तक्षेप पर स्थानीय पुलिस को भी हमारे खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश जारी किया गया है। न्याय की दरकारÓ। विपिन रावत के साले के खुलासे से मप्र सरकार में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि इस संबंध में शहडोल कलेक्टर वंदना वैद्य से प्रशासन का पक्ष जानने की कोशिश की, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया। न ही उनकी ओर से मैसेज का कोई जवाब दिया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई पर मप्र कांग्रेस के नेता केके मिश्रा ने सवाल उठाए हैं।

    रावत के अंतिम संस्कार में गया था परिवार
    सीडीएस के हवाई दुर्घटना में निधन के बाद से उनकी ससुराल का पूरा परिवार दिल्ली अंतिम संस्कार में गया था। सेना की ओर से जनरल रावत की सास एवं परिवार के अन्य सदस्यों को विशेष विमान से दिल्ली भेजने की व्यवस्था की थी।

    Share:

    नवागत सीपी की दो टूक: स्वागत सत्कार छोड़ें, टीम वर्क पर ध्यान दें, थानों से फरियादी निराश और दुखी होकर न निकलें

    Tue Dec 14 , 2021
    पीपुल्स फ्रेंडली पुलिसिंग पर फोकस करें, इतमिनान के साथ लोगों की फरियाद सुनें फराज़ शेख भोपाल। नवागत पुलिस कमिशनर मकरंद देऊस्कर ने तीन दिन पहले भोपाल पुलिस के तमाम अधिकारियों कर्मचारियों के साथ पहली मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने भोपाल पुलिस के कप्तान होने के नाते एक बात साफ की। उन्होंने कहा कि आप मेरा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved