भोपाल। कोहेफिजा थाना इलाके में स्थित वीआईपी रोड पर कल देर रात बुटीक से कपड़े लेकर घर लौट रही महिला के कंधे पर टंगा हुआ पर्स बाइक सवार लूटकर ले गया। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। आरोपी का कोई सुराग फिलहाल पुलिस के हाथ नहीं लगा है। पुलिस का कहना है कि घटना स्थल के आस पास मुख्य मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटैज को खंगाला जाएगा।
कोहेफि जा टीआई अनिल वाजपेयी के मुताबिक कमला पार्क निवासी नुसरत फ ारूखी पति डॉ एसए फ ारूखी (35) शिक्षिका हैं। बीती रात वह दाता कॉलोनी स्थित बुटीक से अपने घर एक्टिवा से लौट रही थी। गाड़ी पर उनकी नंद और भाभी भी बैठी हुई थी। उनकी एक्टिवा जैसे ही एनआरआई कॉलोनी के पास पहुंची, तभी पीछे से आया बाइक सवार बदमाश उनके कंधे पर लटका पर्स लूटकर ले गया। पर्स में 16 हजार 500 रुपए नकदी और सामान रखा हुआ था। लूट की खबर लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने घेराबंदी कर हुलिए के आधार पर बदमाश की सर्चिंग की,लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आज दोपहर तक पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फु टेज खंगालेगी। फि लहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved