जबलपुर। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय महाकोशल महाविद्यालय में विधायक अशोक रोहाणी ने विद्यार्थियों को जानकारी देते हुये बताया गया कि 17 नबवंर को स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने हेतु सूर्या हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। यह मैराथन सुबह 05:15 बजे से कोबरा फिटनेस प्लेनेट, रिज रोड, जबलपुर से प्रारंभ होगी। महाविद्यालय के अधिक से अधिक विद्यार्थी इसमें पंजीयन करायें।
मैराथन का उदेदश्य शहरवासियों को स्वस्थ्य के प्रति अवेयर करना है। मेजर संदीप एवं मेजर अली ने बताया कि यह मैराथन सूर्यमान रहो, गतिमान रहो की थीम पर आयोजित की जा रही है। मैराथन में 21 किमी, 10 किमी, 05 किमी एवं 03 किमी के वर्गों में प्रतिभागी दौडेगें। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार भी प्रदान किया जायेगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष आशीष राव, प्राचार्य डॉ. एसी तिवारी, प्रो. अरुण शुक्ल, डॉ. पवन तिवारी, डॉ. शिवचंद्र वल्के, डॉ. रुपेन्द्र गौतम, डॉ. रश्मि बुनकर, डॉ. राहुल झारिया, अंकित फं्रसिस के साथ महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं कर्मचारी के साथ लगभग 245 विद्यार्थी उपस्थित रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved