img-fluid

GAZA में तत्काल युद्धविराम का प्रस्ताव फिर सुरक्षा परिषद में गिरा, रूस- चीन ने किया वीटो

March 23, 2024

न्यूयॉर्क (New York)। गाजा (Gaza) में तत्काल युद्धविराम (immediate ceasefire) की जरूरत बताने वाले अमेरिकी प्रस्ताव (US proposal) को सुरक्षा परिषद (Security Council) में रूस और चीन (Russia-China) ने वीटो कर दिया है। शुक्रवार को पेश किए गए इस प्रस्ताव में अमेरिका ने गाजा के आम लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने और टिकाऊ युद्धविराम की अनिवार्यता बताई थी, ताकि जरूरी मानवीय सहायता आपूर्ति का रास्ता साफ हो सके। 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद में मतदान के पक्ष में 11 सदस्य, व विपक्ष में तीन और एक सदस्य अनुपस्थित रहा।


ब्रिटेन का वोट पक्ष में कहा- गाजा में तत्काल मानवीय मदद मिले
संयुक्त राष्ट्र में ब्रिटेन की राजदूत बारबरा वुडवार्ड ने कहा कि उनके प्रतिनिधिमंडल ने इस मसौदे के समर्थन में मतदान किया क्योंकि फलस्तीनी लोग विनाशकारी संकट का सामना कर रहे हैं। उन्हें तत्काल सहायता की आवश्यकता है। उन्होंने रूस और चीन के वीटो का इस्तेमाल किए जाने पर निराशा जताई।

आतंकवादी की फायरिंग में सात इस्राइली घायल
वहीं, इस्राइल के कब्जे वाले फलस्तीनी क्षेत्र वेस्ट बैंक में शुक्रवार को आतंकियों ने एक वाहन पर गोलीबारी की, जिसमें सात इस्राइली घायल हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकवादी ने बिन्यामिन क्षेत्र में एक जंक्शन पर एक मिनीबस पर गोलीबारी की। ड्राइवर के अलावा मिनीबस में कोई नहीं था। इसके बाद इस्राइली सैनिकों ने गोलीबारी करते हुए आतंकवादी का पीछा किया। इस दौरान आतंकी ने फिर से गोलीबारी की, जिसमें सात इस्राइली नागरिक घायल हो गए। जिसमें दो की हालत गंभीर बताई गई। बाद में इस्राइली सेना ने लड़ाकू हेलीकॉप्टर ने आतंकवादी पर मिसाइल दागी, लेकिन अभी तक आतंकी के मारे जाने की पुष्टि नहीं हुई है।

Share:

मधुमक्खी ने किया ऐसा हमला कि एक युवक की मौत हो गई 

Sat Mar 23 , 2024
मुरैना (Morena)। अंबाह थाना क्षेत्र (Ambah police station area) के करौली माता रोड पर बम्मा के पास शुक्रवार को एक पेड़ के नीचे बैठे आधा दर्जन लोगों पर अचानक से मधुमक्खी ने हमला (bee attack) कर दिया। मधुमक्खियों का हमला इतनी तेजी से हुआ कि लोगों को संभलने का भी समय नहीं मिला और मधुमक्खियों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved