भोपाल। पिपलानी थाना इलाके में स्थित एक कवर्ड कैंपस में रहने वाले निजी कॉलेज के प्रोफेसर के सूने आवास में चोरों ने धावा बोलकर सोने चांदी के जेवरात,नकदी और सामान साहित करीब 12 लाख रूपए के माल पर हाथ साफ कर दिया। वारदात के समय प्रोफेसर व परिवार घर में ही सोया हुआ था। चोरों ने इतनी खामोशी से वारदात को अंजाम दिया कि घर में सोए हुए लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी। पुलिस को संदेह है कि वारदात के पूर्व चोरों ने घर में सोए लोगों पर बेहोशी का स्प्रे किया और फिर चोरी की।
पुलिस के मुताबिक शिवलोक ग्रीन कॉलोनी खजूरी कला में रहने वाले एसएल अरिहवार एक निजी कॉलेज में प्रोफेसर हैं। उन्होंने बताया कि बीती रात वह अपने घर में आया और सौ गया। इसी बीच अज्ञात बदमाशों ने खिड़की की ग्रील से प्रवेश किया और अलमारी के लॉकर को ही तोड़कर गए थे। जिसमें 20 तोला सोने के जेवरात रखे हुए थे। सुबह होने पर प्रोफेसर को चोरी होने का पता चला। घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, लेकिन पुलिस को आरोपियों का पता नहीं चल सका है। पुलिस कॉलोनी के गार्ड सहित अन्य संदेहियों से पूछताछ कर रही है। आज सुबह पुलिस ने एफएसएल की टीम से घटना स्थल का मुआएना कराया है। हालांकि चोरों का पुलिस को कोई सुराग अब तक हाथ नहीं लग सका है। पुलिस का कहना है कि मामले की पड़ताल की जा रही है। इस तरह की वारदातें कर चुके पुराने चोरों पुलिस पूछताछ कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved