• img-fluid

    बारात दरवाजे पर पहुंची लेकिन दुल्हन ने शादी से कर दिया इनकार, दूसरे दूल्हे को बुलाकर लिए 7 फेरे

  • February 21, 2023

    आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां दुल्हन के सामने जैसे ही दूल्हा घोड़ी से आया तो दुल्हन का इरादा ही बदल गया. उसने दूल्हा पसंद नहीं होने की बात कहकर शादी करने से इंकार कर दिया. उसके बाद शादी में दोनों ही पक्षों के लोग हैरान रह गए.इस दौरान दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोगों ने उसे खूब समझाया लेकिन वह नहीं मानी. इसके बाद दुल्हन ने उस लड़के के साथ सात फेरे लिए जिसके साथ पहले शादी टूट चुकी थी. दूल्हा और दुल्हन पक्ष ने तय शादी से लेकर अब तक के लेनदेने के खर्च वापस लौटाया, जिसके बाद बारात वापस लौटी.

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये मामला आगरा जिले में बरहन थाना इलाके का है. जहां की रहने वाली युवती की शादी फिरोजाबाद जिले के नारखी थाना क्षेत्र के पचमान शहपुर गांव के रहने वाले युवक से साथ तय हुई थी. ऐसे में किसी बात पर एक हफ्ते पहले ही शादी का रिश्ता टूट था. इसके चलते लड़की के परिजनों ने आनन-फानन में उसकी शादी ताजंगज थाना इलाके के युवक से तय तारीख को तय कर दी गई थी.


    क्या है मामला?
    वहीं, बीते 16 फरवरी की रात दूल्हा बड़ी धूमधाम के साथ बारात लेकर दुल्हन के घर आ गया. दुल्हन पक्ष ने उनका स्वागत किया. सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा था.जैसे ही दूल्हा घोड़ा चढ़कर जयमाल के लिए मंच पर दुल्हन के सामने लाया गया.तभी दुल्हन की दूल्हे पर नजर पड़ी. इस दौरान दुल्हन को दूल्हा पसंद नहीं आया. इसलिए शादी नहीं करना चाहती है. पहले तो उसको काफी समझाया गया, लेकिन दुल्हन मानने को राजी नहीं हुई.थक हार कर दुल्हन पक्ष ने दूल्हे पक्ष से बात कर शादी न करने की बात बता दी, जिसके बाद दोनों ही पक्षों के रिश्तेदार हैरान हो गए.

    जिससे टूटी शादी, दुल्हन ने लिए उसी से 7 फेरे
    इस दौरान शादी टूटने पर दोनों पक्षों के हुए खर्चो के लेनदेन का निपटारा भी हो गया. इसके बाद दूल्हा समेत पूरी बरात बैरंग वापस लौट गई. बताया जा रहा है कि, बारात वापस होने के चलते घर सबको सदमा लग गया. इसी दौरान दुल्हन के परिवार वालों ने इसकी जानकारी बीते हफ्ते शादी टूटी थी. इस बार युवक के परिजन शादी के लिए राजी हो गए. जहां अगले ही दिन वह बरात लेकर वापस आ गए. इसके बाद धूमधाम से शादी की गई, जिसके बाद दू्ल्हा दुल्हन को विदा कर अपने साथ ले गया.

    Share:

    सुप्रीम कोर्ट सहमत हो गया उद्धव ठाकरे की याचिका पर बुधवार को सुनवाई करने पर

    Tue Feb 21 , 2023
    नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) उद्धव ठाकरे की याचिका (Uddhav Thackeray’s plea) पर बुधवार को (On Wednesday) सुनवाई करने पर (To Hear) सहमत हो गया (Agreed) । भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) के एकनाथ शिंदे गुट को आधिकारिक शिवसेना के रूप में मान्यता देने के फैसले के खिलाफ याचिका दायर की गई थी । […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved