उज्जैन। ईसाई समाज द्वारा 25 दिसंबर को प्रभु यीशु का जन्मदिन मनाया जाएगा। परंपरानुसार इसके पहले आने वाले रविवार को जन्म संदेश जुलूस निकाला जाता है। आज सुबह इसकी शुरूआत देवास रोड स्थित कैथोलिक चर्च से हुई और जन्म से जुड़ी झाँकियों के साथ समाजजन निकले।
ईसा मसीह के अनुयायियों के अनुसार 25 दिसंबर को प्रभु यीशु का जन्म दिन समाज धूमधाम से मनाएगा और आज रविवार को जन्मोत्सव का संदेश देने के लिए समाजजनों ने जन्म संदेश जुलूस निकाला। इसकी शुरूआत देवास रोड स्थित कैथोलिक चर्च से हुई। जुलूस में मसीह मंदिर चर्च से भी ईसाई समुदाय के लोग शामिल हुए। जुलूस में प्रभु यीशु के जन्म से संबंधित झाँकियाँ भी शामिल थीं।
इसके अलावा शांताक्लाज के स्वरूप में भी कुछ लोग मार्गों पर जन्म संदेश देते चल रहे थे। रथ पर माता मरियम व बालक यीशु की झाँकी भी शामिल थी। जुलूस यहाँ से तीन बत्ती चौराहा होता हुआ टावर चौक, शहीद पार्क से पुलिस कंट्रोल रूम के सामने से होता हुआ वापस कैथोलिक चर्च पर जाकर समाप्त हुआ। इधर ईसा मसीह के जन्म उत्सव से पहले गिरिजा घरों में साज-सज्जा का काम शुरू हो गया है। विद्युत सज्जा भी की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved