भोपाल। बुंदेलखंड के गांवों में अभी भी दबंगों का खौफ है। छतरपुर जिले के कुंडलया गांव में दलित समाज के दूल्हे की बारात पुलिस संरक्षण में निकली। खास बात यह है कि दूल्हा खुद पुलिस में सिपाही है। पुलिस आरक्षक दयाचंद की शादी 10 फरवरी को थी। घर से बारात रवाना होने से पहले गांव में निकासी या फेरी की परंपरा है। यह परंपरा दूल्हे ने टोकाटोकी के घोड़े पर बैठकर पूरी की। जब दूल्हे ने पुलिस अफसरों तक फरियाद भेजी तब बारात लौटने पर गांव में पुलिस सुरक्षा के बीच उसकी दूल्हे की फेरी निकाली गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved