भोपाल। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। मानसून द्रोणिका (ट्रफ) जैसलमेर से ग्वालियर, सीधी होते हुए बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र तक विस्तृत है। मौसम विज्ञानियों का दावा है कि इन दो सिस्टम की वजह से पूरे प्रदेश में अच्छी बरसात की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के और शक्तिशाली होकर आगे बढऩे की पूरी संभावना है। वर्तमान में मानसून द्रोणिका भी सामान्य स्थिति से होकर गुजर रही है। इस वजह से राजधानी सहित पूरे प्रदेश में अच्छी बरसात के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं। शुक्ला ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के आगे बढऩे के साथ ही प्रदेश में बरसात की गतिविधियों में और तेजी आएगी। इस दौरान प्रदेश में कहीं-कहीं भारी बरसात भी हो सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved