इन्दौर। शहर स्थित केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के साथ एमपी बोर्ड के अधिकांश स्कूल 13 जून से नए शैक्षणिक सत्र 2022-23 को शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। दो साल से जारी ऑनलाइन मोड से छात्रों को छुटकारा मिलेगा। कक्षाएं पूरी क्षमता के साथ खुलेंगी। नर्सरी से लेकर 12वीं तक के छात्र इसमें शामिल होंगे। इसके लिए स्कूलों ने अभिभावकों को निर्देश देना शुरू कर दिया है। कक्षा 12 बोर्ड का अंतिम पेपर 15 जून को है, इसलिए अधिकांश सीबीएसई स्कूल परीक्षा समाप्त होने के बाद नए सत्र की शुरुआत करेंगे। इस बार शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ स्कूल पूर्ण रूप से खुलेंगे और सरकार और बोर्ड द्वारा जो भी दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे, उन्हें भी नए सत्र में शामिल किया जाएगा।
कोविड पर नहीं मिले अभी कोई दिशा-निर्देश, बढ़ते केस ने बढ़ाई चिंता
राज्य सरकार, स्कूल शिक्षा विभाग या सीबीएसई बोर्ड द्वारा नए शैक्षणिक सत्र के लिए कोविड-19 के संबंध में कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किए गए हैं, इसलिए स्कूल हाथ की सफाई और मास्क पहनने पर दिए गए पुराने दिशा-निर्देशों को लागू करेंगे। हालांकि छात्रों के लिए मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य नहीं होगा। इंदौर में लगातार बढ़ते केसों ने पालकों के लिए चिंता बढ़ा दी है। पिछले कुछ दिनों से दहाई के अंकों में संक्रमित मिल रहे हैं। एमपी बोर्ड स्कूल एसो. के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल सोनी ने बताया कि एमपी बोर्ड से संबंधित अधिकांश स्कूल सोमवार से खुल जाएंगे। कुछ स्कूल 16 जून से खुलेंगे। सरकारी स्कूल भी 16 जून से ही खुलने जा रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved