अब तेजतर्रार और सफल आईएएस अफसर मनीषसिंह को सौंपी शिवराज सरकार की छवि और निखारने की जिम्मेदारी, कार्यभार भी तुरंत कर लिया ग्रहण
इंदौर। कोरोना जैसे भीषण काल में इंदौर कलेक्टर के रूप में मनीषसिंह ने बेहतर कार्य किया। वहीं सभी तरह के माफियाओं पर भी नकेल कसी। उसके बाद एमपीआईडीसी एमडी के रूप में सफल प्रवासी सम्मेलन और इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन के अलावा मेट्रो के ट्रायल रन के काम को भी गति दी। कल शासन ने उन्हें महत्वपूर्ण आयुक्त जनसंपर्क के साथ-साथ माध्यम की जिम्मेदारी सौंपी। वहीं मेट्रो कॉर्पोरेशन एमडी का प्रभार भी कायम रखा। दरअसल बीते वर्षों में अधिकांश इंदौर कलेक्टर ही भोपाल जाकर जनसंपर्क आयुक्त बनते रहे हैं। यह परंपरा मनीषसिंह के साथ भी कायम रही। विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सरकार की छवि और निखारने के लिए यह पदस्थापना की गई है, क्योंकि सिंह जहां मीडिया फ्रेंडली हैं, वहीं सभी विभागों के साथ बेहतर तालमेल रखने में भी माहिर हैं।
कल शाम 4 बजे ही आयुक्त जनसंपर्क के रूप में मनीषसिंह ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। अभी तक यह जिम्मा संभाल रहे राघवेंद्रसिंह को प्रमुख सचिव (खनिज) की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। यह भी उल्लेखनीय है कि राघवेंद्रसिंह भी इंदौर कलेक्टर रह चुके हैं और मनीषसिंह के पूर्व भी राकेश श्रीवास्तव, डॉ. राजेश राजौरा, मनोज श्रीवास्तव सहित अन्य इंदौर कलेक्टर भी बाद में जनसंपर्क आयुक्त बनते रहे हैं। दरअसल शिवराज सरकार के समक्ष विधानसभा चुनाव की सबसे बड़ी चुनौती है। वहीं लाड़ली बहना से लेकर मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान जैसे कई आयोजन प्रदेशभर में किए जा रहे हैं। अब जनसंपर्क आयुक्त और माध्यम के मनीषसिंह की महती जिम्मेदारी रहेगी कि वे शिवराज सरकार की छवि को जनता के बीच और बेहतर तरीके से प्रस्तुत करें और इस काम में वे इसलिए सफल साबित होंगे, क्योंकि उन्हें जहां कई विभागों में काम करने का अनुभव है, वहीं अफसरों के साथ-साथ वे राजनीतिक तालमेल भी बेहतर बैठा लेते हैं। लगभग पौने 3 साल तक इंदौर कलेक्टर का सफल कार्यकाल भी उन्होंने पूरा किया, जिसमें कोरोना जैसी भीषण महामारी से मुकाबला तो किया ही, वहीं लॉकडाउन से लेकर वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में मैदानी अफसर की भूमिका निभाई। वहीं उसके बाद ऑपरेशन भूमाफिया भी सफलतापूर्वक चलाया और हजारों भूखंड पीडि़तों को न्याय दिलाया। अब नई दिम्मेदारी के साथ मनीषसिंह सफल जनसंपर्क आयुक्त साबित होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved