भोपाल। राजधानी में कल मतदान होगा। इसके लिए आज लाल परेड मैदान से सामग्री वितरण कर मतदान दल को रवाना किया जा रहा है। नगरीय निकाय चुनाव इस बार बरसात में हो रहे हैं। ऐसे में बरसात के चलते मतदान केंद्रों पर समस्या खड़ी हो सकती है। इससे शहर के मतदान केंद्रों पर वाटर प्रूफ टेंट लगाने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा केंद्रों पर मतदाताओं के लिए एक अतिरिक्त कमरे की व्यवस्था की जाएगी। इससे यदि बरसात होती है तो उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत न हो। बता दें कि नगर निगम के 85 वार्ड में मतदान कराने के लिए 2160 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें एक-एक आदर्श मतदान केंद्र भी शामिल हैं। मतदान केंद्रों को 187 सेक्टर में बांटा गया है। सभी सेक्टर की जिम्मेदारी एक-एक मजिस्ट्रेट को दी गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंगलवार सुबह सात बजे लाल परेड मैदान में सामग्री वितरित की जाएगी। मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मतदान सामग्री वितरण के लिए केंद्र बनाए गए हैं। अलग-अलग केंद्रों के लिए समूह आधार पर टेबल लगाई गई हैं। सभी 2160 मतदान केंद्रों पर अतिरिक्ति कम्युनिकेशन केंद्र भी बनाए गए हैं। यहां से प्रत्येक घंटे मतदान प्रतिशत के आंकड़ें एकत्रित करेगा। निकाय चुनाव इवीएम के माध्यम से कराए जा रहे हैं। इसके लिए मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया गया है। इस बार चुनाव में 240 बड़ी बस और 199 छोटी बस, 13 मैजिक वाहन एवं 14 ट्रक लगाए गए हैं। मतदान कर्मी बसों के द्वारा केंद्रों पर जाएंगे।
नगरीय निकाय मतदान के दिन रहेगा सामान्य अवकाश
नगरीय निकाय चुनाव में मतदान के लिए सामान्य अवकाश रहेगा। भोपाल में छह जुलाई और बैरसिया में 13 जुलाई को महापौर और पार्षद प्रत्याशियों के लिए मतदाता मतदान करेंगे। इन निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किए गए हैं। भोपाल के 85 वार्डों में 17 लाख छह जार 637 मतदाता और बैरसिया के 18 वार्डों में 25 हजार 527 मतदाता मतदान करेंगे। वहीं मतदान दिवस के दौरान निर्वाचन क्षेत्र में आने वाले कारखानों में कार्यरत कामगारों को भी साप्ताहिक अवकाश दिए जाएंगे। इससे कामगार अपने मताधिकार
संवेदनशील केंद्रों की होगी वीडियोग्राफी
शहर के 2160 मतदान केंद्रों में से लगभग 400 केंद्र संवेदनशील हैं। यहां पर होने वाली मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। सभी केंद्रों पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इन पर अतिरिक्त बल तैनात रहेगा इससे पहले सोमवार से चुनाव प्रचार थम गया है। चुनाव आयोग के आदेशानुसार शराब दुकानें बंद कर दी गई हैं। इसके लिए पुलिस और प्रशासन की टीमें लगातार गश्त कर नजर रख रही हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved