• img-fluid

    पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी, जुलाई में दूसरी बार बढ़े दाम

  • July 04, 2021

     

    नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) पर महंगाई की मार रविवार को भी जारी रही. तेल कंपनियों ने रविवार यानी 4 जुलाई को भी पेट्रोल और डीजल (petrol-diesel) के दाम में बढ़ोतरी की है. सरकारी तेल कंपनियों ने दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) में 35 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल के दाम (Diesel Price) में 18 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया है. दिल्ली (Delhi) के बाजार में पेट्रोल (Petrol) 99.51 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है, जबकि डीजल 18 पैसे महंगा होने के साथ 89.36 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. 3 जुलाई को डीजल-पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था, जिसकी वजह से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रहे. 2 जुलाई को पेट्रोल की कीमत 35 पैसे बढ़ी थी और डीजल के रेट स्थिर थे. 

    चार महानगरों में कीमतें
    रविवार को ईंधन की कीमतों में इजाफे के बाद दिल्ली में पेट्रोल 99.51 रुपए, जबकि डीजल 89.36 रुपए पहुंच गया. इसी प्रकार में मुंबई (Mumbai) में पेट्रोल के दाम 105.58 रुपए और डीजल 96.91 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई (Chennai) में पेट्रोल 100.44 रुपए प्रति लीटर तो डीजल 93.91 रुपए प्रति लीटर हो गया है. कोलकाता (Kolkata) में पेट्रोल 99.45 रुपए प्रति लीटर तो डीजल 92.27 रुपए प्रति लीटर हो गया है. देश भर में सरकारी तेल कंपनियों ने शनिवार यानी 3 जुलाई को डीजल-पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था, जिसकी वजह से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रहे. 2 जुलाई को पेट्रोल की कीमत 35 पैसे बढ़ी थी और डीजल के रेट स्थिर थे. 


    ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम 
    पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम प्रतिदिन अपडेट किए जाते हैं. ऐसे में आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें.

    प्रतिदिन अपडेट होती है पेट्रोल-डीजल की कीमत
    बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.

    Share:

    दक्षिण अफ्रीका ने पांचवें टी-20 में वेस्टइंडीज को 25 रन से हराया, श्रृंखला 3-2 से जीती

    Sun Jul 4 , 2021
      सेंट जॉर्ज। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने पांचवें और अंतिम टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 25 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला 3-2 से अपने नाम कर ली। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। जवाब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved