img-fluid

मध्य प्रदेश कांग्रेस में टूट का सिलसिला जारी, अब 12 जिलों के 80 से ज्यादा पदाधिकारी BJP में शामिल

March 13, 2024

भोपाल: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) नजदीक है, लेकिन कांग्रेस (Congress) में टूटने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली हार (losing) के बाद से ही लगातार कांग्रेस के बड़े और छोटे नेता कार्यकर्ता (leader worker) कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी (BJP) का दामन थाम रहे हैं. आज भी कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के 80 से अधिक पदाधिकारियों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण (subscribing) की है.

बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा और न्यू ज्वॉइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में बुधवार (13 मार्च) को कांग्रेस स्वास्थ्य और चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रभारी डॉक्टर बसंत राय, ग्वालियर चंबल संभाग प्रभारी डॉ. सिद्धांत दुबे, शिवपुरी में चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ. नीलेश शर्मा बीजेपी में शामिल हुए.


इन लोगों ने ली बीजेपी की सदस्यता
इसके अलावा चिकित्सा प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ. ऋचा तिवारी, रीवा टीआरएम कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. रामलला शुक्ला, चिकित्सा प्रकोष्ठ के विंध्य संभाग के प्रभारी और प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अमित तिवारी, रीवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. दीपनारायण शर्मा, सतना प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. दीपक कनौजिया, सागर प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. शिवानी वैश्य, महू प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. प्रज्ञा चतुर्वेदी, मऊगंज प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. कैलाश गुप्ता, रीवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. अमर पटेल, रीवा कोविड एसोसिएट अध्यक्ष डॉ. एसएम शर्मा, रीवा ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. धीरेन्द्र शर्मा, डॉ. टीके पाठक, डॉ. मनीष देव सहित अन्य नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.

12 जिलों के 60 डॉक्टर BJP में शामिल
बता दें दल बदल की इस राजनीति में पहली बार कांग्रेस की प्रबुद्धजन नेताओं की टोली ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. आज सदस्यता ग्रहण करने वालों में 12 जिलों के 60 से अधिक डॉक्टरों, 20 से अधिक फॉर्मास्टि और प्रबुद्धजन शामिल हैं. इन्होंने भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ नेतागणों ने अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया. इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल और भोपाल जिला प्रभारी महेन्द्र सिंह यादव उपस्थित रहे.

Share:

नौकरियों में आधी हिस्सेदारी, एक लाख रुपये महीना; लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने घोषित की 'नारी न्याय' गारंटी

Wed Mar 13 , 2024
नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को ध्यान में रखते हुए योजनाओं (plans) का ऐलान करना शुरू कर दिया है. महिलाओं (Women) को ध्यान में रखकर कांग्रेस ने ‘नारी न्याय’ गारंटी (Nyay Nari Gurantee) का ऐलान किया है. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार (13 मार्च) को ‘नारी न्याय’ गारंटी का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved