इंदौर। आज डेंगू के 20 मरीज सामने आए है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 20 मरीजो में 15 मेल व 5 फीमेल मरीज है। इन कुल 20 मरीजो में 6 बच्चे शामिल भी है। इस तरह शहर व जिले में 15 जून से लेकर 30 सितम्बर तक डेंगू पीड़ितों की संख्या का आंकड़ा 447 तक जा पहुंचा है। जिसमे 257 मेल 190 फ़ीमेल है। इनमे बच्चो की संख्या 95 है। मलेरिया अधिकारी दौलत पटेल के अनुसार आज वर्तमान स्थिति में डेंगू के 23 मरीजो को छोड़ कर बाकी सब स्वस्थ हो चुके है 23 में से 18 मरीज एड्मिट है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved