श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर पुलिस (J&K Police) ने शोपियां में (In Shopiyan) कश्मीरी पंडित (Kashmiri Pandit) के हत्यारे (Killer) आतंकवादी का घर (House of Terrorist) कुर्क करने की प्रक्रिया (Process of Attaching) शुरू कर दी है (Begins) । मंगलवार को जिले के छोटिगम गांव में आतंकियों ने अर्जुन नाथ के बेटे सुनील कुमार और उसके भाई पीतांबर उर्फ पिंटो पर फायरिंग की थी, जिसमें सुनील कुमार की मौत हो गई थी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आतंकी आदिल अहमद वानी के घर को कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और उसके परिजनों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इस हत्याकांड की व्यापक रूप से निंदा की गई है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, अपनी पार्टी के अल्ताफ बुखारी, पीपुल्स कॉन्फ्रें स के सज्जाद लोन, अपनी पार्टी के गुलाम हसन मीर और अन्य ने हत्या की निंदा की और आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। मंगलवार को गांव के लोगों ने सुनील कुमार के निधन पर शोक जताया और उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved