• img-fluid

    पश्चिमी रिंग रोड के लिए हातोद और सांवेर की जमीन लेने की कवायद शुरू, 21 दिन में मांगे दावे-आपत्ति

  • June 07, 2024


    इंदौर। नेशनल हाईवेज अथॉरिटी आफ इंडिया (NHAI) ने पश्चिमी रिंग रोड (Western Ring Road) के निर्माण के लिए एक और कदम बढ़ाया है। मंत्रालय (Ministry) ने नए ग्रेटर रिंग रोड प्रोजेक्ट के तहत हातोद (Hatod ) और सांवेर (Sanwer) तहसील की जमीनें अधिग्रहित करने के लिए किसानों और भूस्वामियों से दावे-आपत्ति मांगे हैं।



    29 मई को मंत्रालय के उपसचिव अभय जैन द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार पश्चिमी रिंग रोड के लिए हातोद तहसील की 8.962 हेक्टेयर और सांवेर तहसील की 52.67 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। प्रभावित किसान और जमीन मालिक अपनी तहसील के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के समक्ष दावे-आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें 21 दिन की मोहलत दी गई है। इस अवधि के बाद संबंधित अधिकारी प्रभावित पक्षों के दावे-आपत्तियों का निराकरण करेंगे।

    किमी 20 से 64 तक की जमीन शामिल
    नई पश्चिमी रिंग रोड के लिए एनएचएआई ने जो अधिसूचना जारी की है, उसमें किलोमीटर 20 से 64 तक की जमीन सिक्स लेन सडक़ निर्माण के लिए ली जा रही है। इसमें हातोद तहसील के किमी 20.87 से 40.4 और सांवेर तहसील के किमी 40.4 से 64 तक का हिस्सा शामिल है। माना जा रहा है कि दो-तीन महीने में दावे-आपत्तियों का निराकरण कर जमीन अधिग्रहित कर ली जाएगी।

    Share:

    टेेंडर लिए, लेकिन आठ ठेकेदारों ने काम शुरू नहीं किया, अब नोटिस

    Fri Jun 7 , 2024
    शहरभर में 21 स्थानों पर पुल-पुलियाओं के काम चल रहे है तेजी से इन्दौर। नगर निगम (municipal corporation) ने शहरभर के आठ पुल-पुलियाओं (bridges and culverts) का वर्कआर्डर (Work Order) जारी कर दिया था, मगर उसके बावजूद ठेकेदारों (Contractors) ने काम शुरू नहीं किया तो निगम ने अब नोटिस (notices) जारी कर आठ दिन में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved