इंदौर। नेशनल हाईवेज अथॉरिटी आफ इंडिया (NHAI) ने पश्चिमी रिंग रोड (Western Ring Road) के निर्माण के लिए एक और कदम बढ़ाया है। मंत्रालय (Ministry) ने नए ग्रेटर रिंग रोड प्रोजेक्ट के तहत हातोद (Hatod ) और सांवेर (Sanwer) तहसील की जमीनें अधिग्रहित करने के लिए किसानों और भूस्वामियों से दावे-आपत्ति मांगे हैं।
किमी 20 से 64 तक की जमीन शामिल
नई पश्चिमी रिंग रोड के लिए एनएचएआई ने जो अधिसूचना जारी की है, उसमें किलोमीटर 20 से 64 तक की जमीन सिक्स लेन सडक़ निर्माण के लिए ली जा रही है। इसमें हातोद तहसील के किमी 20.87 से 40.4 और सांवेर तहसील के किमी 40.4 से 64 तक का हिस्सा शामिल है। माना जा रहा है कि दो-तीन महीने में दावे-आपत्तियों का निराकरण कर जमीन अधिग्रहित कर ली जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved