img-fluid

चुटकियों में गायब हो जाएगी सनबर्न और टैनिंग की समस्‍या, ट्राई करें ये घरेलू नुस्‍खा

May 26, 2022

नई दिल्‍ली। गर्मियों (summer) का सीजन है, ऐसे में हमें अपनी बहुत केयर करनी चाहिए। खाने में फ्रूट,सलाद और पानी का भरपूर इस्तेमाल करना चाहिए। अंदर और बाहर दोनों तरह से हमें अपनी बॉडी की अच्छे से देखभाल करनी होगी, तो चलिए आज स्किन पर फोकस करतें हैं और आपको बताते हैं कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे(home made remedies) जिसकी मदद से आप ग्लोइंग स्किन(glowing skin) पा सकते हैं। आज हम बनाएंगे एक ऐसा मास्क जो हेल्प करेगा हमारी स्किन टैनिंग और सनबर्न (Sunburn) को चुटकियों में गायब करने में साथ ही स्किन को चमकदार (shiny) बना देगा। पपीते में एक ऐसा एंजाइम होता है जो हर टाइप की स्किन के लिए फ्रेंडली रोल प्ले करता है।

शुरू करते हैं अपना मास्क बनाने की प्रक्रिया
पके पपीते का जितना पल्प हम यूज कर रहें है उसकी आधी क्वांटिटी में उसके बीज रखें।

एक ग्रीन टी बैग के लीव्स को अलग बोल में निकाल कर उसमें हाफ टी स्पून चावल का आटा मिक्स करें। (चावल का आटा हमारी फेस स्किन के ओपन पोर्स को फिक्स करने में हेल्प करेगा)



अब सारी चीजों को मिक्सी में डाल कर पीस लें (पानी इस्तेमाल किए बिना)। अगर ये पल्प आपको थोड़ा गाढ़ा लग रहा है तो थोड़ा सा गुलाबजल यूज कर सकते हैं।

15 से 20 मिनट फेस पर लगाए रखें फिर थोड़ा गुलाबजल स्प्रे करके हल्के हाथों से मल कर पैक हटा दें। ठंडे पानी से चेहरा धो कर फर्क आप आसानी से फील कर पाएंगे।

ये पैक स्किन को लाइट,सॉफ्ट और चमकदार बना देगा। हफ्ते में 3 से 4 बार इसे अप्लाई कर सकते हैं।

आपको दिखेगा कि इसका असर तुरंत हो रहा है और आपकी स्किन ग्लोइंग हो गई है।

Disclaimer: यह जानकारी आयुर्वेदिक नुस्खों के आधार पर लिखी गई है। हम इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते है। इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें।

Share:

यूरोप-ब्रिटेन के बाद अब UAE में मंकीपॉक्स की दस्तक

Thu May 26 , 2022
अबू धाबी। वैश्विक महामारी कोरोना (global pandemic corona) अभी पूरी तरह से खत्‍म नहीं हुआ कि एक नए वायरस ने फिर जन्‍म ले लिया है। मंकीपॉक्स (monkeypox virus) नाम के वायरस ने कई देशों में अपनी दस्‍तक दे है जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। बता दें कि अभी तक यह मंकीपॉक्स वायरस monkeypox […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved