img-fluid

सर्दियों में बढ़ जाती है जोड़ों में दर्द की समस्‍या, इन आसान टिप्‍स की मदद से मिलेगा आराम

November 10, 2021

सर्दी के मौसम में लोगों को जोड़ और हड्डियों में दर्द की बहुत ज्यादा शिकायत रहती है। आर्थराइटिस से पीड़ित लोगों के लिए यह समय बेहद कठिन रहता है। तापमान गिरते ही जोड़ अकड़ने लगते हैं और हड्डियों (bones) में दर्द शुरू हो जाता है। उम्रदराज लोगों को तो उठने-बैठने में भी परेशानी झेलनी पड़ती है। डॉक्टर्स कहते हैं कि सर्दियों के मौसम में कुछ टिप्स आर्थराइटिस के मरीजों (patients with arthritis) को राहत दे सकते हैं।

शरीर को गर्म रखें-
इस मौसम में आर्थराइटिस के मरीजों को बहुत संभलकर रहना चाहिए। अपने पूरे बदन को गर्म कपड़ों से ढककर रखें। शरीर गर्म रहने से जोड़ों का दर्द कम होगा। हथेली और घुटनों को कपड़ों की एक्स्ट्रा लेयर से कवर करें। पैरों में मोजें पहनकर रखें। ठंड में ऐसी सावधानियां आर्थराइटिस में राहत देती हैं।

बॉडी हाइड्रेट-
हमें सर्दी के मौसम (winter season) में कम प्यास लगती है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हमारे शरीर को भी पानी की कम जरूरत होती है। किसी भी मौसम में शरीर में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए। पानी बॉडी को हाइड्रेट रखता है जिससे हमारा शरीर ज्यादा एक्टिव रहता है। आप चाहें तो पानी की जगह चिकन सूप, वेजिटेबल सूप या दूसरे पेय पदार्थों से भी बॉडी को हाइड्रेट रख सकते हैं।



वजन मेंटेन करें-
मोटापा (obesity) या ज्यादा वजन की वजह से लोग कम एक्टिव रहते हैं। आर्थराइटिस से पीड़ित लोगों को अपना वजन हमेशा कंट्रोल रखना चाहिए। अगर जरूरत पड़े तो वजन घटाना भी शुरू कर देना चाहिए। इसके लिए आप कार्डियो, वेट लॉस ट्रेनिंग या खास डाइट की मदद ले सकते हैं। शरीर के भार का पूरा असर हमारे जोड़ और हड्डियों पर पड़ता है। इसलिए इसमें बिल्कुल लापरवाही ना बरतें।

गर्म पानी से नहाएं-
सर्दियों में गर्म पानी से नहाने से भी बड़ी राहत मिलती है। आर्थराइटिस फाउंडेशन के मुताबिक, गर्म पानी आर्थराइटिस के मरीजों को बहुत राहत पहुंचाता है। इससे आपके जोड़ और मांसपेशियों को बड़ा आराम मिलता है। ध्यान रखें कि आपकी बॉडी के तापमान को नॉर्मल होने में समय लगता है, इसलिए कोल्ड टेंपरेचर से निकलकर तुरंत गर्म पानी से नहाने की भूल ना करें।

विटामिन डी-
सर्दियों में विटामिन-डी(vitamin D) की कमी होने पर हमारा शरीर दर्द के प्रति ज्यादा संवेदनशील रहता है। विटामिन-डी की कमी से आप ऑस्टियोपरोसिस की बीमारी का भी शिकार हो सकते हैं। इसलिए सर्दियों में कुछ देर धूप रहने का प्रयास करें। दिन में सिर्फ 15 मिनट धूप लेने से शरीर को काफी विटामिन-डी मिल जाता है। इसके लिए आप अंडे, मशरूम, फैटी फिश, दूध या डेयरी प्रोडक्ट्स का भी सेवन कर सकते हैं।

Share:

राष्ट्रीय स्तर की पहलवान निशा दहिया की गोली मारकर हत्या, भाई और मां को भी बनाया निशाना

Wed Nov 10 , 2021
नई दिल्ली: हरियाणा के सोनीपत में राष्ट्रीय स्तर की रेसलर निशा दहिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावरों ने निशा के अलावा उसके भाई और मां को भी निशाना बनाया. इस हमले में निशा के साथ उसके भाई ने भी दम तोड़ दिया. जबकि उसकी मां को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved