लखनऊ । समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President) अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि शहरों की समस्या (Problem of Cities) भाजपा की देन है (Is the Gift of BJP) । कानपुर, वाराणसी और आगरा सहित बड़े शहरों में भाजपा के ज्यादातर मेयर हैं।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने स्मार्ट सिटी को लेकर प्रदेश में कोई काम नहीं किया है। राजधानी का हाल बेहाल है। अयोध्या में मेयर का टिकट इसलिए भाजपा ने काट दिया, क्योंकि वहां जमीन की रजिस्ट्री के नाम फऱ गड़बड़ी के आरोप है। शाहजहांपुर में भाजपा के पास मेयर प्रत्याशी नहीं है।” उन्होंने कहा कि शहरों में पार्कों को भाजपा ने बर्बाद कर दिया हैं। गोमती नदी में खुले में नाले गिर रहे हैं। लखनऊ समेत बड़े शहर जाम से जूझ रहे हैं। पीएम मोदी ने कूड़े से बिजली बनाने के लिए कहा था, मगर कुछ नहीं हुआ। भाजपा की सरकार में स्मार्ट सिटी के नाम पर बड़ा घोटाला हुआ।
उन्होंने कहा कि भाजपा जनता को मुद्दों से भटकाना चाहती है। स्मार्ट सिटी में जलापूर्ति, 24 घंटे बिजली, गरीबों के आवास ,नागरिक सुरक्षा, हेल्थ, शिक्षा, गरीबी और बेरोजगारी से ध्यान हटाने के लिए भाजपा खेल कर रही है। उमेश पाल और अतीक हत्याकांड के सवाल पर कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था फेल है। उन्होंने कहा “समाजवादी सरकार में जो काम हुआ। उसे सरकार आगे नहीं बढ़ा पाई। सरकार ने ट्रैफिक व्यवस्था के लिए केवल दो बार मीटिंग हुई, फिर भी कुछ नहीं हुआ। उन्होंने सवाल किया कि ट्रैफिक मैनेजमेंट, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, लखनऊ मेट्रो कानपुर मेट्रो आगरा मेट्रो को क्यों आगे नहीं बढ़ गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved