भोपाल। प्रदेश की राजनीति में सिंधिया के सबसे कट्ठर विरोधी रहे पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया सिंधिया समर्थक मंत्री प्रद्युम्र सिंह तोमर के भाजपा में शामिल होने के बाद से पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया नाराज चल रहे थे। दो दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पवैया को मनाया और फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया से उनकी मुलाकात कराई। इसके बाद पवैया ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने न तो किसी का नाम लिया है और न ही किसी पर तंज कसा है। इस ट्वीट से ग्वालियर भाजपा में हड़कंप मच गया है। पवैया ने ट्वीट पर लिखा कि ‘ सांप के दो जीभ होती हैं और आदमी के एक, सौभाग्य से हम तो मनुष्य हैं न। राजनीति में वक्त के साथ दोस्त और दुश्मन तो बदल सकते हैं। मगर जो सैद्धांतिक मुद़दे मेरे लिए कल थे वे आज भी हैं। जय श्री राम। Ó पवैया के इस ट्वीट को ग्वालियर-चंबल की मौजूदा राजनीतिक परिस्थियों से जोड़कर देखा जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved