• img-fluid

    जैन धर्म का सिद्धांत जीओ और जीने दो है, लेकिन कई लोगों ने इसे उलट दिया है – पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे

  • August 16, 2024


    उदयपुर । पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे (Former CM Vasundhara Raje) ने कहा है कि जैन धर्म का सिद्धांत जीओ और जीने दो है (The principle of Jainism is Live and Let Live), लेकिन कई लोगों (But many People) ने इसे उलट दिया है (Have turned it upside down) । जीओ और जीने मत दो । यानी ख़ुद तो जीओ, लेकिन दूसरों को जीने मत दो । जैन धर्म का मूल सिद्धांत है हिंसा रहित जीवन, लेकिन हिंसा की परिभाषा सिर्फ़ हथियार से हिंसा करना या किसी को मारना-पीटना ही नहीं, किसी का दिल दुखाना, किसी का दिल तोड़ना, किसी की आत्मा को सताना भी है।

    उन्होंने कहा कि राजनीति में सबसे बड़ी धन दौलत जनता का प्यार है, जो उन्हें निरंतर मिल रहा है। वे ऋषभदेव मंदिर में जैन संत आचार्य पुलक सागर जी महाराज के ज्ञान गंगा महोत्सव में बोल रही थी। पूर्व सीएम ने कहा कि जैन धर्म का सिद्धांत जीओ और जीने दो है, लेकिन कई लोगों ने इसे उलट दिया है। जीओ और जीने मत दो । यानी ख़ुद तो जीओ, लेकिन दूसरों को जीने मत दो । ऐसा करने वाले वाले भले ही थोड़े समय खुश हो जाए, पर वे हमेशा सुखी नहीं रह सकते, क्योंकि जैसा बोओगे-वैसा काटोगे।

    राजे ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच को आगे बढ़ाते हुए सभी लोग भारत के विकास में अपना योगदान दें। उन्होंने दो पंक्तियाँ भी सुनाई-काश ऐसी बारिश आए, जिसमें अहम डूब जाए। मतभेद के किले ढह जाएं। घमंड चूर-चूर हो जाए। गुस्से के पहाड़ पिघल जाएं। नफरत हमेशा के लिए दफ़न हो जाए और सब के सब मैं से हम हो  जाएं।

    इस मौके पर पूर्व मंत्री व विधायक कालीचरण सराफ, अजय सिंह किलक, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, विधायक भैरा राम सिओल, विधायक तारा चंद जैन, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा, पूर्व विधायक अमृता मेघवाल, नाना राम अहारी, उदयपुर भाजपा ज़िला अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुंदर सिंग भानावत मौजूद रहे।

    Share:

    भाजपा में शामिल हो सकते हैं चंपई सोरेन, झारखंड मुक्ति मोर्चा के कई विधायकों के पाला बदलने की अटकलें

    Fri Aug 16 , 2024
    नई दिल्ली: झारखंड (Jharkhand) में राज्य की सत्ताधारी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) को तगड़ा झटका लग सकता है. सूत्रों के मुताबिक, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन (Former Chief Minister Champai Soren) और पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. चंपई सोरेन अगले एक दो दिन में दिल्ली में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved