• img-fluid

    एक खास संदेश शेयर कर अटलजी को याद किया प्रधानमंत्री ने

    August 16, 2020


    नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज दूसरी दूसरी पुण्यतिथि  है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने उन्हें याद करते हुए कहा कि देश के विकास में अटल जी को हमेशा याद रखा जाएगा। राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने रविवार सुबह अटल बिहारी मेमरियल जाकर पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी उन्हें याद किया. बता दें कि अलट बिहारी वाजपेयी तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे थे।
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर एक वीडियो संदेश जारी किया। 1 मिनट 48 सकेंड के इस वीडियो की शुरुआत उनकी मशहूर कविता- हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा से हुई। इसके बाद अटल जी की पुराने वीडियो और फोटो के साथ पीएम मोदी की आवाज़ आती है। पीएम मोदी ने कहा, ‘अटल जी के जीवन की विशेषता के रूप में बहुत सारी बातें कही जा सकती हैं। उनके भाषण की हमेशा चर्चा होती है, लेकिन जितनी ताकत उनके भाषण में थी, उससे कई गुणा अधिक ताकत उनके मौन में थी। वो जनसभा में भी जब दो-चार वाक्य बोलने के बाद मौन हो जाते थे, तो लाखों की भीड़ के आखिरी व्यक्ति को भी उस मौन से संदेश मिल जाता था। ये देश अटल जी के योगदान को कभी नहीं भुला सकता है।

    अमित शाह ने दी श्रद्धांजलिइस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भारत रत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी देशभक्ति व भारतीय संस्कृति की प्रखर आवाज थे। वह एक राष्ट्र समर्पित राजनेता होने के साथ-साथ कुशल संगठक भी थे।

     

    Share:

    इराक में एक दिन में अब तक के सर्वाधिक कोरोना मामले सामने आए

    Sun Aug 16 , 2020
    बगदाद । इराक में एक दिन में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 4293 मामले सामने आए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। मंत्रालय से जारी बयान के अनुसार नए मामलों में बगदाद से 1068, बासरा से 462, एरबिल से 443, करबाला से 325, नजफ से 290 और वासित से 264 मामले सामने आए हैं। बयान के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved