इंदौर। नेपाल के प्रधानमंत्री (prime minister of nepal) पुष्प कमल दहल उर्फ ‘प्रचंड’ बुधवार को 4 दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर भारत आ गए हैं। नेपाल के पीएम बुधवार को दोपहर करीब 3 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (Delhi’s Indira Gandhi International Airport) पर पहुंचें। यहां भारत की विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी (Minister of State for External Affairs Meenakshi Lekhi) ने उनकी अगवानी की। 31 मई से 3 जून चलने वाली यात्रा के दौरान प्रचंड भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात करेंगे।
प्रधानमंत्री प्रचंड (Prime Minister Prachanda) यात्रा के दौरान मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में भी आएंगे। प्रचंड इंदौर में 2 और 3 जून को आएंगे। यहां दोनों ही देशों की खुशहाली और एकता को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की जायेगी। इसी के तहत शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस द्वारा तमाम अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक आयोजित की गई, जिसमें कई मुद्दों को शामिल किया गया।
कल 2 जून और परसों 3 जून को नेपाल के प्रधानमंत्री के आवागमन के दौरान इंदौर एयरपोर्ट से सुपरकारीडोर रोड़, उज्जैन रोड़, एवं होटल मेरियट तक जाने वाला मार्ग सामान्य यातायात के लिये बंद रहेगा। एयरपोर्ट से शहर की ओर आने जाने वाले वाहन कालानी नगर, वायरलेस टी से मरीमाता चौराहा मार्ग से आ जा सकेगे।
सुपर कॉरीडोर से एमआर-10 तरफ 2 जून और 3 जून को प्रातः 06 बजे से रात्री 10 बजे तक सभी प्रकार के बड़े एवं भारी माल वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। सांवेर से भारी माल वाहन शिप्रा से बायपास होते हुए शहर में आ जा सकेगें। धार रोड़ से आकर सुपर कारीडोर से उज्जैन रोड़ एवं एम. आर. 10 टोल तरफ जाने वाले भारी वाहन एवं लोडिंग वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
ऐसे वाहन धार रोड़ से आकर चंदन नगर, राजेन्द्र नगर, रंगवासा रोड़ एवं बायपास से आगे की यात्रा कर सकेंगें। हातोद रोड़ से आने वाले लोडिंग एवं भारी वाहन सुपरकारीडोर तरफ नही आ सकेंगे ऐसे वाहन गोमटगिरी से नैनोंद माता मंदिर रिजलाय फांटा, नावदा पंथ धार रोड़ चंदन नगर से आ-जा सकेंगें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved