• img-fluid

    त्योहारी सीजन नहीं बढ़ेंगे दाल और प्‍याज के भाव, आलू-टमाटर की कीमतों में मिलेगा उतार-चढ़ाव

  • October 21, 2022

    नई दिल्ली। सरकार (government) ने कहा कि त्योहारी सीजन में लोगों को प्याज और दालों की महंगाई नहीं सताएगी। पर्याप्त बफर स्टॉक होने की वजह से प्याज और दालों की कीमतें दिसंबर तक नहीं बढ़ेंगी। उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह (Secretary Rohit Kumar Singh) ने कहा कि सरकार के पास 2022-23 के लिए 2.5 लाख टन से ज्यादा प्याज का भंडार (onion stock) है। इसमें 54 लाख टन प्याज राज्यों को जारी किया गया है।

    दालों के मामले में उन्होंने कहा कि देश में उड़द, मूंग और मसूर का बफर स्टॉक (Buffer stock of moong and lentils) 43 लाख टन से अधिक है। विभिन्न राज्यों की मांग को देखते हुए 20-27 लाख टन दालों का आयात किया गया है। इसके अलावा, मध्याह्न भोजन और अन्य कल्याणकारी योजना के लिए केंद्र ने बाजार कीमत से 8 रुपये कम दाम पर राज्यों को करीब 88,000 टन चना दाल की आपूर्ति की है। सचिव ने कहा कि प्याज की अखिल भारतीय औसत खुदरा कीमत पिछले साल के मुकाबले 28 फीसदी घटी है।


    बेमौसम बारिश का मामूली असर
    सचिव ने कहा कि बेमौसम बारिश का खरीफ प्याज उत्पादन पर मामूली असर हुआ हो सकता है, लेकिन, बफर स्टॉक होने के कारण हम इस कमी को दूर करेंगे। उन्होंने कहा, स्थानीय इलाकों में कीमतों के आधार पर बफर स्टॉक से प्याज बाजार में उतारा जा रहा है। राष्ट्रीय बफर स्टॉक से अब तक 14 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को लगभग 54,000 टन प्याज जारी किया गया है।

    सरकार ने राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों, मदर डेयरी, सफल, एनसीसीएफ और केंद्रीय भंडार को केंद्रीय बफर स्टॉक से 800 रुपये प्रति क्विंटल की दर से प्याज उठाने की पेशकश की है।

    टमाटर और आलू (Tomatoes and Potatoes) जल्द खराब होने वाले सामान हैं। इसलिए इनकी कीमतों में उतार-चढ़ाव हो सकता है, लेकिन सरकार इनकी कीमतों पर लगातार नजर रखे हुए है।

    Share:

    UK में महंगाईः आर्थिक संकट से जूझ रही 80 % जनता, रोज खाने में कटौती कर रहे आधे परिवार

    Fri Oct 21 , 2022
    लंदन। ब्रिटेन (Britain) में महंगाई की मार (Effect of inflation) इतनी बढ़ गई है कि लोगों के लिए दो वक्त की रोटी का जुगाड़ भी मुश्किल (difficult for two-time bread) हो रहा है। देश में करीब आधे परिवार रोजाना खाने में कटौती (cut down on food) कर रहे हैं। उपभोक्ता समूह ‘विच’ के एक सर्वे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved