img-fluid

Apple के इस iPhone की कीमत हो गई है सस्‍ती, जल्‍द करे बुक 

August 22, 2021

नई दिल्‍ली। फ्लिपकार्ट पर मोबाइल्स बोनांजा सेल का आज (22 अगस्त) चौथा दिन है. सेल(Sale) में ग्राहक एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स समेत ऐपल आईफोन(Apple iphone) को भी कम कीमत में घर लाया जा सकता है. बात करें फोन पर मिलने वाले कुछ बेस्ट डील्स की बात करें तो ग्राहक यहां से ऐपल आईफोन 12 मिनी (iPhone 12 Mini ) को सस्ती कीमत(affordable price) पर घर लाया जा सकता है. सेल में से ग्राहक आईफोन 12 मिनी को 59,999 रुपये में खरीद सकते हैं. iPhone 12 Mini सीरीज़ का सबसे किफायती फोन है, और जानकारी के लिए बता दें ऐपल के इस आईफोन को 69,990 रुपये में लॉन्च किया गया था.


फ्लिपकार्ट की इस सेल का आखिरी दिन 23 अगस्त को है, तो इस दिन तक ग्राहक ऑफर्स का फायदा पा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे हैं ऐपल आईफोन 12 मिनी के फीचर्स.

सबसे पहले फोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 5.4 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है. iPhone 12 Mini में ड्यूल-सिम सपोर्ट दिया गया है. इस फोन में नैनो और ई-सिम का इस्तेमाल किया जा सकता है. ये फोन iOS 14 सॉफ्टवेयर पर काम करता है. इसमें A14 बायोनिक चिप मौजूद है.

मिलेगा दमदार कैमरा
कैमरे के तौर पर इस आईफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है. दूसरा 12 मेगापिक्सल का वाइड सेंसर है. आईफोन के कैमरे में नाइट मोड, डीप फ्यूजन, स्मार्ट HDR 3, 4K नाइट मोड, 4K Dollby Vision HDR रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. फोन के फ्रंट 12 मेगापिक्सल का ट्रू डेप्थ सेंसर दिया गया है, जो नाइट मोड और 4K Dollby Vision HDR के सपोर्ट के साथ आता है. ये फोन IP68 वॉटर-रेसिसटेंट फीचर के साथ आता है. ये आईफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट 64GB, 128GB, और 256GB में आता है.

Share:

काबुल से भारत लाए गए 107 लोग, हिंडन में उतरा विमान

Sun Aug 22 , 2021
नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना(Indian Airforce) का C-17 विमान जिसने आज सुबह अफगानिस्तान(Afghanistan) के काबुल(Kabul) से उड़ान भरी वह गाजियाबाद में हिंडन IAF बेस (Hindon IAF Base in Ghaziabad) पर उतर गया है। इसके साथ ही अफगानिस्तान में फंसे इन भारतीयों में चैन की सांस ली। बता दें कि हिंडन पर उतरे इस विमान में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved