नई दिल्ली. भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के भाव (Gold Price Today) में आज यानी 24 अगस्त 2021 को तेजी दर्ज की गई. इससे कीमती पीली धातु 46 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से ऊपर बरकरार रही. वहीं, चांदी की कीमत (Silver Price Today) में भी आज उछाल आया. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 46,374 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 61,412 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी. इसके उलट अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने के दाम घट गए, जबकि चांदी में बड़ा बदलाव नहीं हुआ.
सोने की नई कीमत : दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने के भाव में 170 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई. इससे ये कीमती पीली धातु 46 हजार रुपये के स्तर से ऊपर ही बंद हुई. राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का भाव आज 46,544 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचकर बंद हुआ. भारतीय सर्राफा बाजारों के उलट अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत आज घटकर 1,801 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.
चांदी का नया भाव : चांदी की कीमत में भी आज तेजी का रुख रहा. दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को चांदी के दाम 172 रुपये की तेजी के साथ 61,584 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज चांदी के दाम में बड़ा बदलाव नहीं हुआ और ये 23.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.
गोल्ड में क्यों आई तेजी : एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में लगातार उठापटक जारी है. हालांकि, न्यूयॉर्क स्थित कमोडिटी एक्सचेंज पर आज गोल्ड का हाजिर भाव मामूली तौर पर गिर गया. वहीं, डॉलर के मुकाबले रुपये में आज 9 पैसे की बढ़त दर्ज की गई और ये फॉरेक्स मार्केट में आज 74.13 के स्तर पर खुला.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved