नई दिल्ली। आने वाले दिनों में 10 ग्राम सोना खरीदने के लिए आपको डबल पैसे यानि कि 80000 रुपये चुकाने पड़ सकते हैं। ऐसा अनुमान है बैंक ऑफ अमेरिका सिक्युरिटीज का। यह अनुमान अंतरराष्ट्रीय बाजार से भी निर्भर होते हैं। 2021 के अंत तक अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमत 3000 डॉलर प्रति औंस तक जा सकती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव औंस के हिसाब से तय होता है। एक औंस में 28.34 ग्राम वजन होता है। ऐसे में एक ग्राम सोने की कीमत 8075 रुपए होती है।
यहां तक कि Quadriga Igneo fund को संभालने वाले डिएगो पैरिला की भविष्यवाणी का मानना है कि गोल्ड अगले तीन से पांच सालों में ही बढ़कर 3,000-5,000 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच सकता है। फंड मैनेजर डिएगो के इस अनुमान के पीछे की वजह भी ठोस है। उनका कहना है कि सोने की कीमतें नई ऊंचाई पर पहुंच सकती हैं, क्योंकि कई देशों में दिए जा रहे राहत पैकेज से सेंट्रल बैंकों को होने वाली मुश्किलों के बारे में निवेशकों को ज्यादा जानकारी नहीं है।
बता दें कि सोना पिछले साल दुनिया भर में फैली कोरोना महामारी के बीच 2,075.47 डॉलर प्रति औंस के अपने अभी तक के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंचा था, हालांकि, कुछ समय से ये 1800 डॉलर प्रति औंस के आस-पास ही घूम रहा है। उन्होंने कहा कि खराब मॉनिटरी और फिस्कल पॉलिसीज की वजह से लंबी अवधि में होने वाले नुकसान के बारे में ज्यादा जागरूकता नहीं है. ब्याज दरों को जानबूझकर कम रखने से ऐसे असेट बबल बने हैं जिनके फूटने पर भारी नुकसान हो सकता है।