img-fluid

14 दिन में 2000 रूपये घटा गोल्‍ड, जानें आज के सोना-चांदी के नये भाव

August 13, 2021


नई दिल्ली। सोना-चांदी (Gold-Silver Price Today) खरीदने का इस समय अच्छा मौका है क्योंकि पिछले 2 हफ्ते की गिरावट के बाद सोने के दाम में सीधे 2000 रुपये की कमी आ गई है। हालांकि आज इसके दाम में मामूली तेजी देखने को मिली है। एमसीएक्स (MCX) पर आज सोना वायदा 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 46,476 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं, चांदी के रेट (Silver Price) भी 0.30 फीसदी बढ़ गए हैं।

जानिए आज क्या है सोने-चांदी का भाव (Gold-Silver Price Today)
एमसीएक्स (MCX) पर आज अक्टूबर डिलीवरी वाला सोना 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 46,476 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं, चांदी के रेट (Silver Price) भी 0.30 फीसदी बढ़कर 62,044 पर कारोबार कर रहे हैं।

2 हफ्ते पहले था 48,390 रुपये प्रति 10 ग्राम
अगर दो हफ्ते पहले की बात की जाए तो गोल्ड के रेट 48,390 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव 67,976 रुपये प्रति किलो था। चांदी के दाम 6000 रुपये तक गिरे हैं।

वहीं रिकॉर्ड लेवल 9724 रुपये है सस्ता
MCX पर अगस्त 2020 में 10 ग्राम सोने का भाव तकरीबन 56,200 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। उस हिसाब से सोना रिकॉर्ड लेवल से 9,724 रुपये सस्ता है।



मिस्ड कॉल देकर पता लगाएं सोने का रेट
आपको बता दें आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।

इस तरह चेक कर सकते हैं सोने की शुद्धता
बता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है। ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने (Gold) की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं। इस ऐप (App) के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं।

Share:

नागपंचमी 2021: आज के दिन कर लें ये उपाय, राहु-केतु की बुरी दशा से मिलेगी मुक्ति

Fri Aug 13 , 2021
आज नागपंचमी (nagpanchami) का त्योहार मनाया जा रहा है। इस दिन भगवान शिव के आभूषण नागों की पूजा (worship of serpents) की जाती है। नागपंचमी का दिन काल सर्प दोष निवारण के लिए उत्तम होता है। ऐसी मान्यता है कि आज के दिन नागदेव की कृपा से कुंडली के सभी दोष दूर हो जाते हैं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved