नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सोना 200 रुपये की गिरावट के साथ 53,033 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में यह कीमती पीली धातु 53,233 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। इसके विपरीत चांदी की कीमत में आज इजाफा देखने को मिला है और इसकी कीमत 193 रुपये की तेजी के साथ 70,449 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 70,256 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,990 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 25.84 डॉलर प्रति औंस पर सपाट कारोबार कर रही थी। एचडीएफसी सिक्योरिटी के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि शुक्रवार को कॉमेक्स ट्रेडिंग में सोना हाजिर कीमतों के साथ 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,990 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। अगले सप्ताह यूएस एफओएमसी के फैसले की प्रतीक्षा में मुद्रास्फीति की चिंताओं पर मिश्रित वैश्विक संकेतों पर सोने की कीमतों में बिकवाली देखने को मिली है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved