• img-fluid

    MG Comet EV के हर एक वेरिएंट की कीमत आई, खरीदने के लिए चाहिए इतने रुपये

  • May 05, 2023

    नई दिल्ली: MG Motor India ने हाल में नई इलेक्ट्रिक कार MG Comet को लॉन्च किया है. शुरुआत से ही इसे टाटा टियागो ईवी का कंपटीटर बताया गया है. पहले कंपनी ने सिर्फ इसकी शुरुआती कीमत अनाउंस की थी. अब इसके सभी वेरिएंट्स के दाम सामने आ गए हैं. एमजी कॉमेट ईवी को तीन वेरिएंट ऑप्शन Pace, Play और Plush में खरीदा जा सकता है. इसी के साथ एमजी ने कन्फर्म कर दिया है इस नई इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी 15 मई 2023 से शुरू होगी.

    छोटू इलेक्ट्रिक कार साइज में कितनी बड़ी?
    एमजी कॉमेट 2974mm लंबी, 1505mm चौड़ी और 1640mm ऊंची है. वहीं इसमें 2010mm का वीलबेस है. ये कार लंबाई के मामले में ये कार मारुति ऑल्टो के10 और टाटा नैनो से भी छोटी है.

    कॉमेट ईवी के फीचर्स
    इस कार में 10.25 इंच की दो स्क्रीन दी गई हैं. इनमें से एक इंफोटेनमेंट और दूसरी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट के लिए है. साथ ही कार में वायरलेस फोन कनेक्टिविटी, 55 से ज्यादा कार-कनेक्टेड फीचर्स, बिना चाबी की एंट्री, मैनुअल एसी, USB पोर्ट, स्टीयरिंग माउंट कंट्रोल मिलता है. इसके अलावा सेफ्टी के लिए कार में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ABS, EBD, रिवर्स कैमरा और पार्किंग सेंसर भी दिया गया है.


    कॉमेट ईवी का बैटरी पैक
    इस इलेक्ट्रिक कार में 17.3kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा है. दोनों का कॉम्बो 42bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क देता है. इसे हैंडल करने के लिए ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है. वहीं इसका मोटर RWD के साथ आता है.

    MG Comet EV Price
    कॉमेट ईवी के पेस वेरिएंट यानी बेस मॉडल की कीमत 7.78 लाख है. इसका प्ले वेरिएंट 9.28 में आता है. वहीं प्लश मॉडल्स के दाम 9.98 लाख रुपये हैं. इसके मुकाबले टियागो ईवी की कीमत 8.69 लाख से शुरू होती है और 11.99 लाख तक जाती हैं.

    कुल मिलाकर कॉमेट ईवी, टियागो इलेक्ट्रिक कार से काफी सस्ती है. दोनों के टॉप मॉडल्स में भी लगभग 2 लाख रुपये का फर्क है. ये सभी एक्स-शोरूम प्राइस हैं. साथ ही ये दाम शुरुआती 5,000 कस्टमर्स के लिए हैं. इसके बाद ईवी की कीमतें थोड़ी बढ़ सकती हैं.

    Share:

    'आतंकवाद विरोधी उपाय समय की जरूरत' - विदेश मंत्री एस. जयशंकर

    Fri May 5 , 2023
    पणजी । आतंकवाद को एक बड़ा खतरा बताते हुए (Describing Terrorism as a Major Threat) विदेश मंत्री (Foreign Minister) एस. जयशंकर (S. Jaishankar) ने शुक्रवार को कहा कि आतंकवाद विरोधी उपाय (Anti-Terror Measures) समय की जरूरत है (Need of the Hour) । गोवा में शंघाई संगठन निगम (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक में बोलते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved