• img-fluid

    इंदौर में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 70 रुपए की कमी

  • June 01, 2024

    • लगातार दूसरे माह कमर्शियल उपभोक्ताओं को फायदा
    • अप्पू गैस सिलेंडर के दाम भी हुए कम, घरेलू गैस के दाम वहीं

    इंदौर। पेट्रोलियम कंपनियों (Petroleum companies) ने आज पहली तारीख को एलपीजी टंकियों (LPG Tanks) के नए दामों की घोषणा कर दी है। कंपनियों ने राहत देते हुए घरेलू एलपीजी (Domestic LPG)  के दाम नहीं बढ़ाए हैं, जिससे रसोई के बजट पर कोई असर नहीं पड़ेगा। कमर्शियल गैस टंकियों (commercial gas tanks) के दामों में भी इस बार लगातार गिरावट आई है।


    लोकसभा चुनाव का आज सातवां और अंतिम चरण है। आशंका जताई जा रही थी कि सरकार चुनाव खत्म होते ही गैस टंकियों के दामों में बढ़ोतरी कर सकती है, लेकिन सरकार और पेट्रोलियम कंपनियों ने राहत देते हुए इस बार दामों में बढ़ोतरी नहीं की है। वैसे महीने के बीच में भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में दामों के उतार-चढ़ाव के कारण भी बढ़ोतरी या कमी की जाती रही है। अभी तक इंदौर में घरेलू गैस सिलेंडर 831 रुपए का मिल रहा है, जो इस महीने भी लगातार मिलता रहेगा, वहीं 1 मई को कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में भी कमी की थी। उसी को आगे बढ़ाते हुए इस बार भी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में कमी की गई है। आज से 19 किलो का कमर्शियल गैस सिलेंडर 1783 रुपए में मिलेगा, जो पिछले महीने तक 1852 रुपए में मिल रहा था। इसमें 70 रुपए की कमी की गई है। इसके साथ ही 47 किलो का कमर्शियल इंडस्ट्रियल सिलेंडर, जो 4 हजार 627 रुपए का आ रहा था, वह अब 4 हजार 454 रुपए का आएगा। इसमें 173 रुपए की कमी की गई है। अप्पू गैस सिलेंडर, जो 5 किलो का आता है, वह अब 556 रुपए के बजाय 540 का मिलने लगेगा।

    Share:

    तालाबों में भी काट दी कालोनियां, चुघ को भी नोटिस

    Sat Jun 1 , 2024
    निहालपुर मुंडी में भी एक टाउनशिप की एसडीएम और तहसीलदार ने की जांच, मिसल बंदोबस्त में कुछ खसरे तालाब के निकले, बिलावली सहित अन्य जगह भी बड़े पैमाने पर थे अवैध निर्माण और अतिक्रमण इंदौर। अभी 5 जून से नमामी गंगे (Namami Gange) अभियान के तहत सभी जल स्त्रोतों (water sources) को अवैध निर्माण-अतिक्रमणों (Illegal […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved