न्यूयॉर्क। इस समय दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) को हराने के लिए वैक्सीनेशन महाअभियान (Vaccination Drive) चल रहा है और लोग बढ़-चढ़कर वैक्सीनेशन भी करा रहे हैं, किन्तु दुनिया में कुछ देश ऐसे भी हैं जो वैक्सीनेशन (Vaccination) में काफी पीछे हैं, बल्कि इसमें ऐसे जिम्मेदारी लोग शामिल है जो आम नागरिकों को भी प्रेरित करते हैं। इस बीच अमेरिका से ब्राजील (Brazil) के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो (Jair Bolsonaro) की एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जो अब दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रही है।
इस तस्वीर में बोल्सोनारो फुटपाथ पर खड़े होकर पिज्जा खा रहे हैं, क्योंकि उन्हें अमेरिका के रेस्तरा में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। बताया जा रहा है कि साउथ अमेरिकी देश ब्राजील (Brazil) के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो (Jair Bolsonaro) ने भी आज तक कोरोना वैक्सीन अभी तक (Corona Vaccine) नहीं लगवाई है।
ऐसे में राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो और उनके साथ के लोगों को रेस्तरां में एंट्री नहीं मिल सकी, क्योंकि उनके पास वैक्सीनेशन (Vaccination) का प्रमाण पत्र नहीं था यही वजह है रही कि उन्हें रोड पर खड़े होकर पिज्जा खाना पड़ा।
खबरों के अनुसार राष्ट्रपति बोल्सोनारो ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है। उनका कहना है कि उनकी प्रतिरक्षा प्रणाली कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पर्याप्त मजबूत है। फुटपाथ पर पिज्जा खाते वक्त राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो के साथ ब्राजील के टूरिज्म मिनिस्टर गिल्सन मचाडो नेटो, हेल्थ मिनिस्टर मार्सेलो क्विरोगा और अन्य नेता भी थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved