इंदौर। 31 मार्च से पूरे प्रदेश में शराब दुकानों (liquor stores) के अहाते बंद करने के आदेश का आज से पालन होना शुरू हो गया। अहाता संचालकों ने रात 12 बजे बाद सारे अहाते बंद कर उनमें रखा सामान बटोरना शुरू कर दिया।
कल कनाडिय़ा बायपास स्थित शराब दुकान (Liquor Store located at Kanadia Bypass) के पास के अहाते का संचालक ने सामान बटोरा। कुर्सी- टेबल, गिलास, खाली बोतलों, काउंटर समेत सारा सामान रात को अहाता संचालक ने अहातों से दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया। यह नजारा एक अहाते का नहीं था, बल्कि शहर के सभी अहातों में इस तरह के नजारे देखे गए। हालांकि अहाता संचालकों ने कल रात तय समय तक लोगों को शराब पीने के लिए बैठने दिया था। जैसे ही मुख्यमंत्री ने अहाते बंद करने के आदेश दिए थे, उस दौरान ही अहाता संचालकों ने जमीन मालिक को मौखिक रूप से 31 मार्च को अहाते खाली करने के लिए कह दिया था। शहर में ज्यादातर अहाते किराए से लेकर संचालित हो रहे थे। हालाकि आहते बंद होने के बाद अब अब अवैध रूप से ढाबों खुले में शराब पीने के मामलों में इजाफा हो जाएंगा। जिसके चलते आबकारी विभाग और पुलिस के लिए कई चुनौतिया आएंगी। क्योंकी मध्यमवर्गीय वर्ग के शराब पीने वाले बार या फिर होटलों में नही जाते है। वे अक्सर आहतों या फिर ढाबे पर ही शराब पीते है। जो शराब दुकानों के पास ही होते है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved