• img-fluid

    हल्की बारिश भी सह नहीं सकी शहर की बिजली व्यवस्था

  • June 14, 2022

    • राजधानी की कई कालोनियों में घंटों गुल रही बत्ती

    भोपाल। शहर की जिस बिजली व्यवस्था को आंधी, तूफान व हवा में सुचारु रखने के लिए गर्मी में पांच से छह घंटे तक बिजली काटी, वह हल्की बारिश व हवा में धड़ाम हो गई। सोमवार शाम को नए भोपाल के कई इलाकों में 15 मिनट से लेकर दो घंटे तक बिजली बंद हो गई। इनमें से कुछ इलाकों में तो सुरक्षा बतौर बिजली बंद की थी, लेकिन कुछ इलाकों में बिजली के फीडर फाल्ट हो गए थे। इनमें आइएसबीटी व कैलाश नगर समेत पांच फीडर शामिल थे। इनसे जुड़ी दर्जनों कालोनियों में बिजली गुल हो गई थी।



    मानसरोवर काम्प्लेक्स क्षेत्र में शाम सवा छह बजे से रात सवा आठ बजे तक बिजली बंद रही। एमपी नगर जोन-1 व जोन-2 के हिस्सों में भी बिजली तीन से चार बार गुल हुई थी। यही हाल कोलार के क्षेत्र की कई कालोनियों में भी बन गए थे। बर्रई परिसर में शाम 5.30 बजे से छह बजे तक बिजली बंद रही थी। विशेषज्ञों का कहना है कि कितना भी सुधार कार्य कर लें, आंधी, तूफान व बारिश के शुरुआत में इस तरह की समस्याएं आती है। यह तब तक आती रहेंगी, जब तक कि बिजली तारों को भूमिगत व्यवस्था के तहत न बिछा दिया जाए। मानसून दस्तक देने वाला है, आंधी-तूफान भी आ सकता है। शहर में सोमवार शाम को इसका असर भी देखने को मिला है। ऐसे समय में बिजली कंपनी के अधिकारी, कर्मचारियों को चौबीस घंटे मोबाइल चालू रखने के निर्देश दिए हैं। यह निर्देश मध्य क्षेत्र बिजली कंपनी के एमडी गणेश शंकर मिश्रा ने दिए हैं। हालांकि पूर्व के एमडी भी इस तरह के निर्देश देते रहे हैं। जिसका पालन अधिकारी, कर्मचारियों को करना पड़ रहा है। मोबाइल बंद होने की स्थिति में वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायतें भी हो चुकी हैं।

    Share:

    बेतवा लिंक परियोजना: आठ साल में बनकर तैयार होगा ढोढऩ बांध

    Tue Jun 14 , 2022
    जमीन अधिग्रहण व निर्माण तैयारी में लगेंगे दो साल, उसके बाद शुरु होगा बांध का अर्थवर्क कांक्रीट बांध में लगेगा 5 साल, सबसे आखरी में बनकर तैयार होगा मुख्य बांध का पावर हाउस छतरपुर। केन-बेतवा लिंक परियोजना का निर्माण कार्य आठ साल में पूरा होगा। निर्माण कार्य की कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। परियोजना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved